Advertisement

एक पैर से कूद-कूदकर तय किया 85 KM का सफर, बाबा गरीब नाथ पहुंची 10 साल की दिव्यांग बच्ची

भाई की सलामती की दुआ के लिए 10 साल की दिव्यांग बहन ने 85 KM का सफर पैदल तय किया और बाबा गरीबनाथ पहुंची. बता दें, बच्ची का एक ही पैर है. हाजीपुर से मुजफ्फरपुर तक वह कूद-कूदकर पहुंची. भाई के प्रति अटूट प्रेम और बच्ची के हौसले की सभी लोग दाद दे रहे हैं.

पिता के साथ राज नंदनी. पिता के साथ राज नंदनी.
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में भाई के लिए दिव्यांग बहन का अटूट प्रेम देखने को मिला. यहां रहने वाली 10 साल की राज नंदनी ने भाई की सलामती और उसके उज्जवल भविष्य के लिए मन्नत मांगी है. जिसके लिए वह 85 किलोमीटर का सफर तय करके बाबा गरीबनाथ पहुंची. बता दें, नंदनी का सिर्फ एक ही पैर है. लेकिन उसने एक ही पैर से चलकर 85 किलोमीटर का सफर तय किया.

Advertisement

बहन के इस जज्बे, हौसले और भाई के प्रति अटूट प्रेम को देखकर हर कोई हैरान है. लोग इस बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं. नंदनी हाजीपुर की रहने वाली हैं. उनकी इस पद यात्रा में पिता सुभाष सिंह भी साथ रहे. पिता सुभाष सिंह ने बताया कि नंदनी अपने भाई से बेहद प्यार करती है. उसके भाई का सपना है कि वह आईएएस ऑफिसर बने.

सुभाष सिंह ने बताया कि नंदनी ने संकल्प लिया था कि इस राखी के त्यौहार पर वह भाई के लिए कुछ हटकर करेगी. वे लोग रविवार देर रात सोनपुर के बाबा गरीबनाथ पहुंचे. जैसे ही वे लोग यहां पहुंचे उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार अल सुबह राज नंदनी ने पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर किया गरीबनाथ पर जलाभिषेक किया. फिर पूजा-अर्चना करके भाई के लिए दुआ मांगी.

Advertisement

पिता ने की बेटी की तारीफ

राज नंदनी के फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. पिता सुभाष सिंह ने बताया कि तपती गर्मी में भी राज नंदनी एक पैर से कूद-कूद कर चलती रही. उसे थकान भी होती थी. लेकिन फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी. वह बस चलती रही. जैसे ही मंदिर पहुंची उसके चेहरे पर एक अजीब सी खुशी थी जैसे उसका सपना पूरा हो गया हो. हम ऐसी बेटी पाकर धन्य हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement