Advertisement

CRPF के डिप्टी कमांडेंट के घर घुसे बदमाश, मां चीखी-चिल्लाई तो मजदूरों ने ऐसे की मदद

मुजफ्फरपुर में कुछ बदमाशों ने CRPF के डिप्टी कमांडेंट के पैतृक घर में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश की. उनकी मां को बंधक बनाकर वे लोग लूटपाट कर ही रहे थे कि पास में काम कर रहे मजदूर वहां आ पहुंचे. उन्हें देखते ही बदमाश वहां से हवाई फायर करते हुए फरार हो गए. तीन महीने पहले भी डिप्टी कमांडेंट के घर चोरी हुई थी. यह पूरा वाकया सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना.
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार को कुछ अज्ञात अपराधी दिनदहाड़े सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के पैतृक घर में घुस गए. उन्होंने पहले अधिकारी की मां को बंधक बनाया. फिर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन डिप्टी कमांडेंट के घर के पड़ोस में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. उन्हें जब चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं तो वे भी वहां आ पहुंचे और बदमाशों को भगा दिया. जाते-जाते बदमाश वहां हवाई फायर करते हुए निकले.

Advertisement

यह पूरा वाकया सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घटना गोबरसही रोड स्थित आनंद नगर रोड नंबर एक की है. यह सिकंदराबाद में पोस्टेड सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट शशांक शेखर का पैतृक गांव है. यहां उनकी मां और पूरा परिवार रहता है. रविवार के दिन कुछ बदमाश शशांक शेखर के घर में आ धमके. बदमाशों को देखते ही शशांक की मां पूनम राय चीखने-चिल्लाने लगीं. बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया. फिर घर में लूटपाट करने लगे.

लेकिन पूनम की चीख-पुकार सुनकर शशांक के घर के पास काम कर रहे कुछ मजदूर और आस-पास के लोग वहां आ पहुंचे. उन्हें देखते ही बदमाशों की हवाइयां उड़ गईं. बदमाश फिर हवाई फायर करते हुए वहां से फरार हो गए. इस तरह मजदूरों और कुछ लोगों ने बदमाशों के मनसूबों पर पानी फेर दिया. हालांकि, चोरों ने शशांक की मां का मोबाइल और पर्स चुरा लिया था. पर्स के अंदर कुछ कैश और गहने थे.

Advertisement

सूचना पर सदर थाना के प्रशिक्षु दारोगा भास्कर कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और छानबीन की. घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों के बारे में कुछ पता लग सके. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

डिप्टी कमांडेंट शशांक शेखर के पिता सत्यनारायण सिंह ने बताया कि उन्हें दरभंगा के लहेरिया सराय स्थित रेस्तरां के लिए कुछ सामान भेजना था. इसकी खरीदारी के लिए वह घर से बाहर थे. अचानक पड़ोसी के मोबाइल से घटना की जानकारी मिली. इसके बाद वह आनन-फानन में घर पहुंचे. उस वक्त उनकी पत्नी पूनम राय बदहवास घर में बैठी थी. आसपास के लोग भी आ चुके थे. उनकी पत्नी ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे चार युवक गेट खोलकर घर में घुसे. चाकू की नोंक पर उन्हें बंधक बनाया गया. इसके बाद मुंह में कपड़ा डालकर मुंह को भी बांध दिया.

मजदूरों और आस-पास के लोगों की सूझबूझ से रुकी लूटपाट

वे सभी कमरे में कीमती सामान ढूंढने लगे. इस बीच पड़ोस वाले मकान में निर्माण का काम चल रहा था. वहां के मजदूरों को पूनम के घिघियाने जैसी आवाज सुनाई दी. उनलोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए मकान में रहने वाली लड़कियों को आवाज दी और वहां पहुंचकर शोर मचा दिया. शोर की आवाज सुनकर सभी आनन-फानन में घर से भागने लगे. जब मोहल्ला के लोगों ने उन्हें खदेड़ा तो उनमें से एक ने फायरिंग कर दी. फिर सभी बदमाश वहां से फरार हो गए.

Advertisement

जून महीने में भी हुई थी डिप्टी कमांडेंट के घर चोरी

बता दें, तीन माह पहले भी सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट शशांक शेखर के घर चोरी हुई थी. चोर घर का ताला तोड़कर वहां से नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए थे. घटना 6 जून 2023 की है. मामले को लेकर घर के रखवाले रमेश राय ने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस द्वारा आज तक किसी आरोपी को नहीं पकड़ा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement