Advertisement

मुजफ्फरपुर केस: मंजू वर्मा का जाति कार्ड, कमजोर तबके हूं, इसलिए सताया जा रहा

मंजू वर्मा ने कहा कि वह कमजोर वर्ग से आती हैं और औरत हैं. इसी वजह से उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. जब सभी के कहने पर उन्होंने बालिका गृह कांड की जांच सीबीआई को सौंप दी थी, इसके बाद भी उनका और उनके पति का नाम इस कांड से क्यों जोड़ा जा रहा है.

मंजू वर्मा (फोटो-रोहित सिंह) मंजू वर्मा (फोटो-रोहित सिंह)
रोहित कुमार सिंह/वरुण शैलेश
  • पटना,
  • 01 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

ग्यारह दिन की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा को शनिवार को बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया. पेशी के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मंजू वर्मा ने सनसनीखेज आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह कुशवाहा समाज से आती हैं इसी वजह से उन्हें पिछले 4 महीने से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है.

Advertisement

लगभग 3 महीने फरार रहने के बाद मंजू वर्मा ने 20 नवंबर को मंझौल अनुमंडल के न्यायालय में सरेंडर किया था जिसके बाद उन्हें 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. मंजू वर्मा और उनके पति चंदेश्वर वर्मा के बेगूसराय में अपने पैतृक आवाज पर अवैध तरीके से 4 दर्जन से ज्यादा कारतूस बरामद किए गए थे. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया था.

मंजू वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है कि उनकी क्या गलती थी जिसकी वजह से उन्हें 4 महीनों से प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है? पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा को अपने पद से अगस्त में उस वक्त इस्तीफा देना पड़ा था जब मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ उनके पति चंदेश्वर वर्मा के संबंध का खुलासा हुआ था.

Advertisement

मंजू वर्मा ने कहा कि वह कमजोर वर्ग (कुशवाहा समाज) से आती हैं और औरत हैं. इसी वजह से उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. मंजू वर्मा ने सवाल उठाया कि जब सभी के कहने पर उन्होंने बालिका गृह कांड की जांच सीबीआई को सौंप दी थी, इसके बाद भी उनका और उनके पति का नाम इस कांड से क्यों जोड़ा जा रहा है?

मंजू वर्मा ने कहा कि उन्हें सीबीआई की जांच पर पूरा भरोसा है. मगर जाति का कार्ड खेलते हुए मंजू वर्मा ने दोबारा इस बात को दोहराया कि क्योंकि वह कुशवाहा समाज की बेटी हैं. इसी वजह से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement