Advertisement

लड़की को फेसबुक पर सिपाही से हुआ प्यार, यूपी से पहुंची बिहार, फिर एसपी ने थाने में करा दी शादी

यूपी के बलिया की लड़की को मुजफ्फरपुर में रेलवे में पदस्थ सिपाही से प्यार हो गया. इसके बाद लड़की मुजफ्फरपुर पहुंची और रेलवे के एसपी से मुलाकात कर पूरी बात बताई. रेलवे एसपी ने लड़की की बात सुनी और सिपारी से शादी कराने को लेकर विभाग के अफसरों से कहा. इसके बाद अधिकारियों ने रेलवे थाना में दोनों की शादी करवा दी.

थाने में कराई सिपाही की शादी. थाने में कराई सिपाही की शादी.
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

उतर प्रदेश के बलिया की रहने वाली लड़की को रेलवे पुलिस के जवान विकास कुमार से फेसबुक पर प्यार हो गया. इसके बाद वह बलिया से रेलवे थाना मुजफ्फरपुर पहुंच गई. मुजफ्फरपुर में रेलवे के एसपी कुमार आशीष की पहल पर मेंस पुलिस एसोसिएशन के लोगों ने रेल थाना परिसर में स्थित रेलवे के परिसर में स्थित मंदिर में शादी करवा दी. सोशल मीडिया पर प्यार के बाद रेलवे थाने में हुई यह शादी चर्चा में है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के रेल थाने में पदस्थ सिपाही विकास कुमार को फेसबुक पर यूपी के बलिया की रहने वाली लड़की से प्यार हो गया. लड़की लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसकी और विकास की बातचीत होती रही. इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला ले लिया. लड़की यूपी से मुजफ्फरपुर रेल एसपी के कार्यालय पहुंची और शादी की गुहार लगाई.

इसके बाद रेलवे के एसपी डॉक्टर कुमार आशीष को उसने पूरी बात बताई. दोनों के प्यार को देखते हुए रेल एसपी के आदेश पर रेल सिपाही यूनियन के अधिकारियों ने शादी का इंतजाम किया. इसके बाद लड़की की शादी रेल थाने में विकास कुमार से करवाई गई. शुक्रवार को मंदिर और कोर्ट में भी दोनों की शादी विधि विधान से कराई गई.

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले- सच्चे प्यार को देखते हुए कराई शादी

Advertisement

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपनारायण यादव ने बताया कि हमारे यहां एक सिपाही जो ट्रेनिंग में है, उसका उत्तर प्रदेश के बलिया की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आज लड़की एसपी से मिलने पहुंची थी. एसपी ने मामले को सुना और कहा कि दोनों के मामले में उचित कदम उठाया जाए. इसके बाद हम लोगों ने दोनों के सच्चे प्यार को देखते हुए थाने में ही शादी करवा दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement