Advertisement

मेरे विधायकों से मांगी जा रही है रंगदारी: रामविलास पासवान

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार में उनके सहयोगी लालू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों राजू तिवारी और मुन्नी देवी को रंगदारी के लिए धमकाया जा रहा है.

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार में उनके सहयोगी लालू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों राजू तिवारी और मुन्नी देवी को रंगदारी के लिए धमकाया जा रहा है.

पासवान ने आरोप लगाया कि राजू तिवारी से जहां 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग हो रही है, वहीं मुन्नी देवी से 1 करोड़ रुपये मांगे जा रहे हैं. बिहार की मौजूदा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए पासवान ने आरोप लगाया कि बिहार में जंगलराज का दौर लौट आया है.

Advertisement

नीतीश सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ेंगे पासवान
राम विलास पासवान ने कहा कि बिहार में अपहरण, बलात्कार, हत्या व रंगदारी के मामलों में काफी तेजी आ गई है. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने बेटे चिराग पासवान के साथ मिलकर 10 जनवरी को नीतीश-लालू सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध अभियान शुरू करेंगे.

'दो महीने में लौट आया जंगलराज'
एक कार्यक्रम के सिलसिले में कानपुर पहुंचे पासवान ने राष्ट्रीय चीनी संस्थान में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बिहार की 2 महीने पुरानी जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'हमने किसी भी तरह का विरोध करने से पहले बिहार की नई सरकार का 6 महीने का कामकाज देखने का फैसला किया था, लेकिन इस सरकार के शासन में तो केवल 2 महीने के अंदर ही 'जंगलराज' लौट गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement