Advertisement

40 फीट गहरे बोरवेल में फंसा बच्चा, CCTV से रखी जा रही नजर, रेस्क्यू जारी, VIDEO

Bihar News: नालंदा जिले में एक बच्चा 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. लोगों को पता चला तो तुरंत मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस प्रशासन को दी. इसके बाद तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया. बोरवेल के अंदर CCTV डालकर बच्चे पर नजर रखी जा रही है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

सीसीटीवी में दिखा बोरवेल में फंसा बच्चा. सीसीटीवी में दिखा बोरवेल में फंसा बच्चा.
रंजीत कुमार सिंह
  • नालंदा,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

बिहार के नालंदा के कुल गांव में 3 साल का बच्चा खेल के दौरान 40 फीट गड्ढे बोरवेल में गिर गया. इस मामले की सूचना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से गड्ढा कर बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू हुआ.

लोगों का कहना है कि बच्चा मां के पीछे-पीछे खेत की ओर जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और बोरवेल में गिर गया. बच्चा कुल गांव निवासी डोमन मांझी का 3 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. ग्रामीणों ने कहा कि बोरवेल में गिरे बच्चे की चीखने की आवाज आ रही है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे. तुरंत जेसीबी मंगवाकर रेस्क्यू शुरू किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जो बच्चा बोरवेल में गिरा है, उसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इसके लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है. मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है. बोरवेल के अंदर बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.

गांव में फसलों की सिंचाई के लिए कराया जा रहा था बोरवेल

लोगों का कहना है कि गांव में सिंचाई के लिए बोरवेल कराया जा रहा था, जिसमें बच्चा गिर गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बच्चे की मां ने कहा कि वह खेत में काम कर रही थी, बच्चा वहां खेल रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया और बोरवेल में जा गिरा. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement

नालंदा के सांसद घटनास्थल पर पहुंचे

शिवम को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF के साथ जिला प्रशासन की टीमें भी ऑपरेशन में लगी हैं. बोरवेल के अंदर लगभग 40 फीट गहराई पर शिवम फंसा है. जेसीबी के जरिए बोरवेल के समांतर खुदाई की जा रही है. उसके बाद सामने से जगह बनाकर शिवम को निकाला जाएगा. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी रेस्क्यू ऑपरेशन वाली जगह पर पहुंच चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement