Advertisement

BJP शाषित राज्यों के साथ सांसदीय चुनाव कराना चाहते हैं मोदी: लालू

मोदी सरकार क्रीमि लेयर की सीमा को बढ़ाया है, उसे देख रहे हैं. इसके अलावा ओबीसी आरक्षण में कोटे दर कोटा बनाने की बात सामने आई है. सरकार को जो भी करना है उसे 50 फीसदी के अंदर करना होगा

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव
धरमबीर सिन्हा
  • रांची ,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी शाषित राज्यों मुख्यमंत्रियों के सम्मलेन अपने हिडन एजेंडे के लिए बुलाया था. इसमें गुजरात, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड का विधानसभा चुनाव 2018 में कराने की योजना बनी है. इन्हीं चुनाव के साथ नरेंद्र मोदी सरकार लोकसभा चुनाव को भी 2019 के बजाए 2018 में कराना चाहती है.

Advertisement

दरअसल लालू प्रसाद यादव

तीन तलाक के बैन किया स्वागत

सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को बैन करने के फैसले का लालू प्रसाद यादव ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मै सम्मान करता है.

50 फीसदी में ही करना होगा

लालू ने कहा कि मोदी सरकार क्रीमि लेयर की सीमा को बढ़ाया है, उसे देख रहे हैं. इसके अलावा ओबीसी आरक्षण में कोटे दर कोटा बनाने की बात सामने आई है. सरकार को जो भी करना है उसे 50 फीसदी के अंदर करना होगा. देश के अलग-अलग राज्यों आरक्षण को लेकर आंदोलन हो रहे हैं.

नीतीश की लापरवही से बिहार डूब रहा

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते बिहार बाढ़ से डूब रहा है. नेपाल का पानी बिहार में घुस आया और सरकार बैठी देखती रही.

Advertisement

हवा में नहीं मोदी जमीन पर उतरे

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने ले लिए ऊपर से आकर हवा लेंगे. जबकि बाढ़ पीड़ितों के सुध लेने के लिए उन्हें हवा खाने के बजाए जमीन पर उतरकर सुध लें.

चारा घोटाले में पेशी हुई

दरअसल लालू यादव चारा घोटाले के चार मामलों में गुरुवार को रांची में सीबीआई के विशेष कोर्ट में पेश हुए थे. लालू की ओर से देवघर कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में गवाह पेश किया जाना था, लेकिन गवाह पेश नहीं किया जा सका. इस मामले में अब 31 अगस्त को उनकी गवाही न्यायालय में दर्ज की जाएगी

लालू की तरफ से गवाह पेश नहीं

इसके अलावा चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में भी लालू प्रसाद की ओर से किसी गवाह को पेश नहीं किया जा सका. जबकि लालू प्रसाद देवघर, दुमका, डोरंडा व चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में उपस्थित हुए थे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement