Advertisement

मिशन 2024: पटना में बीजेपी संयुक्त प्रकोष्ठों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जोर-शोर से चल रहीं तैयारियां

मिशन 2024 और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर फोकस करने के लिए बीजेपी के संयुक्त प्रकोष्ठों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में होने जा रही है. जिसके लिए बिहार बीजेपी में तैयारियां जोरों पर है. बिहार के नेता दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं. बैठक में आने वालों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था भी की गई है.

File Photo File Photo
सुजीत झा
  • पटना,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • बीजेपी दफ्तर को भी सजाया जा रहा
  • दलित बस्ती में भोजन करेंगे बीजेपी नेता

किसी ने सच कहा है कि सियासत का स्वाद से गहरा रिश्ता रहा है. जी हां, बिहार बीजेपी के संयुक्त प्रकोष्ठों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए आने वाले नेताओं को लजीज व्यंजन चखने को मिलेंगे. इसका खास ख्याल रखने के लिए बिहार प्रदेश बीजेपी नेता दिन रात लगे हुए हैं.

आयोजन सफल हो इसके लिए जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं. पहली बार बिहार में सात मोर्चों की बैठक का आयोजन हो रहा है. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह और देशभर के 750 बड़े नेता और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

Advertisement

पटना में प्रदेश के बीजेपी नेता तैयारी में जुटे हैं. चारों तरफ तोरणद्वार सजाए जा रहे हैं. बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. बिहार बीजेपी नेता कौन किसके ज्यादा करीब है, ये दिखाने के लिए प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं रख रहा है. आयोजन का जिम्मा संभाल रहे मंत्री नितिन नवीन तैयारी की सूक्ष्म तरीके से जांच रहे हैं. किस जगह क्या होगा, तैयारियों में किस बात का ध्यान रखा जाए है. उसकी सारी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. 

दलित बस्ती में भोजन करेंगे नेता

बीजेपी नेताओं से मिल रही जानकारी के मुताबिक 28 और 29 जुलाई को तमाम मोर्चे और उसके पदाधिकारी पहले रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान पार्टी ने 11 तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने का प्लान किया है. जिसमें दलित बस्ती में भोजन, मठ और मंदिर के प्रतिनिधियों से मुलाकात और जो पहली बार वोटर बनेंगे उनसे बातचीत शामिल है. बीजेपी नेता संजीव चौरसिया को स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है. 

Advertisement

बीजेपी दफ्तर को भी सजाया जा रहा

पार्टी के नेता पटना में बीजेपी दफ्तर जाएंगे. जिसे ध्यान में रखते हुए दफ्तर को भी सजाया जा रहा है. बीजेपी नेता संजय टाइगर और अरविंद सिंह ने कहा कि पार्टी के दो बड़े लीडर बीजेपी कार्यालय भी आएंगे. वहां चार से पांच घंटा रुकेंगे और बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसे लेकर कार्यालय को भी तैयार किया गया है. तैयारियों में गीत-संगीत और आर्ट कल्चर के साथ भोजन की विशेष तैयारी की गई है. बैठक में शामिल होने वाले लोगोंं के रहने के लिए पटना के सभी बड़े होटल बुक हैं. वीआईपी गेस्ट के लिए मौर्य होटल तैयार है. तीस जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रोड शो करेंगे. तीन बजे ज्ञान भवन पहुंचेगें. 31 जुलाई को 9 बजे से शाम पांच बजे तक बैठक चलेगी. बैठक का समापन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. 

भोजन के विशेष इंतजाम

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भोजन की व्यवस्था के लिए पटना के सभी सभी होटल तैयार किए गए हैं. खिचड़ी से लेकर लिट्टी चोखा तक का प्रबंध किया गया है. नेताओं को दाल पूरी और पेठा भी खिलाया जाएगा. मौर्य होटल की ओर से कहा गया है कि तैयारी पूरी है बस मेहमानों के पहुंचने की देर है. पटना उनके स्वागत के लिए तैयार है.

Advertisement

बैठक के जरिए मिशन 2024 की तैयारी

राष्ट्रीय कार्यकरिणी बीजेपी के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. इस बैठक के जरिए बीजेपी अपने मिशन 2024 और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विशेष फोकस करेगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement