Advertisement

रातोंरात करोड़पति बन गया बिहार का युवक, Dream 11 पर 49 रुपए लगाकर जीते एक करोड़

बिहार के नवादा जिले का युवक रातोंरात करोड़पति बन गया है. युवक डीजे का काम करता है. उसने बताया कि वह पिछले काफी समय से ड्रीम 11 पर क्रिकेट टीम बनाकर गेम खेल रहा था. इस बार किस्मत चमकी और एक करोड़ रुपए जीत गया. इस राशि के जीतने के बाद युवक का परिवार बेहद खुश है.

रातोंरात करोड़पति बना बिहार का युवक. रातोंरात करोड़पति बना बिहार का युवक.
aajtak.in
  • नवादा,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

बिहार के नवादा जिले का एक युवक मोबाइल पर गेम खेलकर करोड़पति बन गया है. बताया जा रहा है कि युवक ने Dream 11 नाम के ऐप पर क्रिकेट गेम खेलकर एक करोड़ जीते हैं. इसके बाद से युवक का परिवार बेहद खुश है. युवक के खाते में जीती गई राशि ट्रांसफर कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव निवासी स्व. बलेस्वर राम के पुत्र राजू राम ने Dream 11 पर एक करोड़ की राशि जीती है. राजू ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से Dream 11 प्लेइंग ऐप में गेम खेल रहे थे.

Advertisement

राजू ने बताया कि समय-समय पर वह मामूली राशि भी जीता करते थे. अब किस्मत ने साथ दिया और गेम टैली बोर्ड में नंबर वन का रैंक हासिल कर एक करोड़ रुपए जीते हैं.

यह राशि जीतने के बाद बाद से राजू के घर में खुशी का माहौल है. राजू अपने गांव में ही डीजे संचालन का काम करते हैं. इसके साथ ही दुकान भी चलाते हैं. मगर, इसी बीच रातों-रात राजू राम की किस्मत बदल गई.

राजू ने बताया कि जिस वक्त वह गेम खेल रहे थे, उस समय लगभग 35 लाख लोग एक साथ उस गेम को खेल रहे थे. उन्होंने ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर टीम से खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनाई और जीत हासिल कर एक करोड़ रुपए जीत लिए. 

राजू ने बताया कि वह डीजे का काम करते हैं. अब जीते हुए पैसे से अपना व्यापार बढ़ाएंगे. फिलहाल राजू के प्लेइंग वॉलेट में टैक्स की राशि काटकर 70 लाख की राशि क्रेडिट कर दी गई है.

Advertisement

इससे पहले भी बिहार का युवक जीत चुका है एक करोड़ रुपए

बता दें कि इससे पहले बिहार के आरा में एक युवक ने ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम-11 से 1 करोड़ रुपए जीते थे. आरा जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव के रहने वाले वेंकटेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार ड्रीम-11 के विजेता बने थे. सौरभ कुमार एक साल से ड्रीम-11 पर टीम बनाकर जीतने की कोशिश कर रहे थे. 

एक करोड़ रुपए जीतने के बाद सौरभ ने कहा कि उनके साथ पूरे देश से करीब 65 लाख खिलाड़ी ड्रीम-11 पर टीम बनाकर भाग्य आजमा रहे थे. उसी दौरान मैंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर 11 खिलाड़ियों की अपनी टीम बनाई.

इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे, जिन्होंने 30 गेंद पर 71 रन की शानदार पारी खेली. हार्दिक पंड्या की पारी का फायदा भारतीय टीम को तो नहीं मिला, लेकिन मुझे भरपूर फायदा मिला.

(रिपोर्टः प्रतीक भान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement