बिहार: गया में नक्सलियों ने उड़ाया सामुदायिक भवन, छोड़ गए ये संदेश

बोधीबिगहा स्थित समुदायिक भवन को ध्वस्त करने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर दो आईईडी छोड़ दिया था. एक सामुदायिक भवन के पीछे और दूसरा सामुदायिक भवन के आगे.

Advertisement
नक्सलियों ने उड़ाया सामुदायिक भवन (फोटो- आजतक) नक्सलियों ने उड़ाया सामुदायिक भवन (फोटो- आजतक)

बिमलेन्दु चैतन्य

  • गया,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • गया में नक्सलियों ने उड़ाया सामुदायिक भवन
  • पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया था उद्घाटन
  • नक्सलियों ने घटनास्थल पर छोड़ा संदेश

बिहार के गया में नक्सलियों ने एक बार फिर सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया है. नक्सली, इमामगंज स्थित सामुदायिक भवन को उड़ा कर अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराना चाहते हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया था. बीती देर रात लगभग ग्यारह बजे ग्राम बोधीबिगहा, थाना- डुमरिया, जिला- गया में नक्सलियों द्वारा समुदायिक भवन को आईईडी लगाकर ध्वस्त किया गया.

Advertisement

बोधीबिगहा स्थित समुदायिक भवन ध्वस्त करने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर दो आईईडी छोड़ दिया था. एक सामुदायिक भवन के पीछे और दूसरा सामुदायिक भवन के आगे.

इसके साथ ही नक्सलियों द्वारा हस्तलिखित पोस्टर भी समुदायिक भवन के पास छोड़ा गया है. इस पोस्टर में कुछ संदेश लिख कर छोड़ा गया है. 
- ब्राह्मणीय हिंदू फासीवादी बीजेपी और एनडीए सरकार को ध्वस्त करें. 
-अर्धसैनिक बल व पुलिसिया अड्डा को ध्वस्त करें.
-पुलिस व अर्धसैनिक बल द्वारा आम जनता पर पुलिसिया अत्याचार करना बंद करो. 

-पुलिसिया राज्य को ध्वस्त करें व नई जनवादी व्यवस्था कायम करें.
-पुलिसिया खुफिया तंत्र पुलिस मुखबिर एसपीओ को ध्वस्त कर नई जनवादी खुफिया तंत्र को विकसित करें.
-गांव-गांव में क्रांतिकारी विकास कमेटी जनमिलिशिया पार्टी व संयुक्त मोर्चा को मजबूत करें. ऑपरेशन सामाधान नीति को ध्वस्त करें. 

Advertisement

नक्सलियों ने अपने संदेश में इस तरह की कई बातों का उल्लेख किया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

पिछले महीने भी मिले थे तीन आईईडी बम

बिहार के गया में प्रथम चरण के मतदान से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विधानसभा क्षेत्र में तीन आईईडी बम मिले थे. ये आईईडी बम नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए थे. चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने आईईडी बम को बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था. 

गया के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में मंजरी से परसा चूंआ जाने वाली सड़क पर नक्सलियों द्वारा आईईडी बम प्लांट किये गए थे. सुरक्षाबलों ने चेकिंग के दौरान इन बम को बरामद किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement