Advertisement

नेपाल से अगवा उद्योगपति और सांसद के भाई सुरेश केडिया बिहार से छुड़ाए गए, एक किडनैपर गिरफ्तार

तीन दिन पहले किडनैप किए नेपाल के बड़े उद्योगपति सुरेश केडिया को पुलिस ने रविवार को बिहार के मोतिहारी से छुड़ा लिया. स्पेशल टास्क फोर्स ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. एसटीसफ ने केडिया को किडनैप करने में इस्तेमाल की गई गाड़ी और हथ‍ियार भी बरामद कर लिए हैं.

सुजीत झा/रोहित गुप्ता
  • मोति‍हारी ,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

तीन दिन पहले किडनैप किए नेपाल के बड़े उद्योगपति सुरेश केडिया को पुलिस ने रविवार को बिहार के मोतिहारी से छुड़ा लिया. उन्हें देर शाम घर वालों को सौंप दिया गया. स्पेशल टास्क फोर्स ने एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है. एसटीसफ ने केडिया को किडनैप करने में इस्तेमाल की गई गाड़ी और हथ‍ियार भी बरामद कर लिए हैं.

केडिया का गुरुवार को नेपाल के बीरंगज से अपहरण किया गया था और किडनैपर उन्हें लेकर पूर्वी चंपारण के बॉर्डर से बिहार में घुस गए थे. किडनैप का विरोध करने पर उनके ड्राइवर सुरेश कानू अपहरणकर्ताओं ने गोली मार दी थी. सूत्रों के मुताबिक, केडिया को रिहा करने के बदले किडनैपरों ने फिरौती के तौर पर 100 करोड़ रुपये मांगे थे.

Advertisement

सुरेश नेपाल की सद्भावना पार्टी से सांसद विमल केडिया के भाई हैं. नेपाल और बिहार पुलिस ने उनकी रिहाई के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा था. केडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज नेपाल के सबसे बड़े बिजनेस घरानों में से एक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement