Advertisement

Nepal Plane Crash: नेपाल में ब्याही छोटी बहन बनी थी मां, बिहार से मिलने निकला भाई; रास्ते में ही आ गई मौत

Nepal Plane Crash: संजय अपनी बहन के घर पुत्री के जन्म होने पर बिहार के सीतामढ़ से पोखरा (नेपाल) के लिए निकला था. इसी दौरान काठमांडू से पोखरा के क्रैश हुए विमान में वह मौत का शिकार हो गया. उसकी मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया है. मां और पिता सदमे में डूब गए हैं.

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम.  घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम.
केशव आनंद
  • सीतामढ़ी,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

नेपाल विमान हादसे में जिन 5 भारतीयों की मौत हुई है, उनमें से एक शख्स बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया का रहने वाला संजय जायसवाल भी है. वह अपनी बहन के घर पुत्री के जन्म होने पर काठमांडू (नेपाल की राजधानी) से पोखरा जा रहा था, तभी इस प्लेन क्रैश का शिकार हो गया. उसकी मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया.

Advertisement

दरअसल, सीतामढ़ के बैरगनिया स्थित अशोगी गांव के वार्ड नंबर-6 में रहने वाले संजय जायसवाल की बहन नेपाल के पोखरा में रहती है. उसने हाल ही में बेटी को जन्म दिया था. इससे प्रसूता के दोनों परिवारों में बेहद खुशी का माहौल था. इसी खुशी के शामिल होने मायके पक्ष ने बेटे संजय को बहन के ससुराल भेजा. संजय पहले बिहार से नेपाल के काठमांडू और फिर वहां से फ्लाइट में सवार होकर पोखरा जा रहा था. इसी बीच रविवार सुबह हुए विमान हादसे में उसकी मौत हो गई.   
 
खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मां गहरे सदम में है और पिता राम एकबाल चौधरी गहरे दुख में डूब गए हैं. पिता ने जैसे-तैसे रुंधे गले से कहा कि पोखरा में बेटी ने ऑपरेशन से बच्ची को जन्म दिया था. वहीं देखने जा रहा था. तभी प्लेन हादसे में उसकी मौत हो गई. उधर, विमान हादसे में संजय की मौत के बाद उसके घर भी लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. 

Advertisement
यति एयरलाइंस विमान हादसे में 72 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि पोखरा अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल के उद्घाटन (1 जनवरी 2023) के ठीक 15 दिनों बाद ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 72 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 5 भारतीय भी शामिल थे. इनमें चार लोग सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा गाजीपुर जिले के रहने वाले थे, जबकि एक संजय जायसवाल बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement