Advertisement

लालू यादव के परिवार में आने वाला है नया मेहमान, तेजस्वी जल्द बनेंगे पिता

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में जल्द नया मेहमान आने वाला है. तेजस्वी यादव पिता बनने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी राजश्री की फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में डिलीवरी होगी. फिलहाल वह दिल्ली में अपने घर में डॉक्टरों की निगरानी में रह रही हैं.

तेजस्वी की पत्नी राजश्री फिलहाल दिल्ली में अपने घर पर रह रही हैं. तेजस्वी की पत्नी राजश्री फिलहाल दिल्ली में अपने घर पर रह रही हैं.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में जल्द नया मेहमान आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जल्द पापा और लालू प्रसाद दादा बनने वाले हैं. 

जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी की पत्नी राज्यश्री जल्द मां बनने वाली हैं. खबर है कि फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में राजश्री की डिलीवरी होगी. राजश्री प्रेग्नेंट है और इस वक्त तेजस्वी यादव भी उनके साथ दिल्ली में मौजूद हैं.

Advertisement

राजश्री फिलहाल दिल्ली में अपने घर पर रह रही हैं और वह डॉक्टरों की निगरानी में है. हालांकि, राजश्री के मां बनने की खबर को लेकर लालू परिवार की ओर से अभी तक किसी ने कुछ अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

दिसंबर 2021 में हुई थी लव मैरिज 

बता दें कि 2021 के दिसंबर में तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी हुई थी. तेजस्वी और राजश्री की लव मैरिज हुई थी. बताया जाता है कि तेजस्वी और राजश्री के विवाह को लेकर पहले लालू परिवार तैयार नहीं था. मगर, बाद में सब राजी हो गए.

सिंगापुर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं लालू यादव 

गौरतलब है, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद भी खुद इस वक्त सिंगापुर में है. वहां पर उनका किडनी का ऑपरेशन हुआ था. उसके बाद से ही वह वहां स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. बताते चलें कि आरजेडी सुप्रीमो को उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की थी. रोहिणी ने ऑपरेशन से पहले अपने पिता को भगवान बताते हुए बचपन की तस्वीर को शेयर की थी.

Advertisement

पिता को किडनी डोनेट करने की वजह से रोहिणी की कई लोगों ने तारीफ की थी. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सफल रहा है और अब लालू प्रसाद यादव की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement