Advertisement

बुलेट बाइक के लिए मार दी गई एक बहू, 2 महीने पहले ही विदा होकर आई थी ससुराल; मर्डर कर शव फंदे से लटकाने का आरोप

दहेज की खातिर ससुरालवालों ने फिर एक विवाहिता की हत्या कर दी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि बुलेट गाड़ी और 5 लाख रुपए दहेज के लिए उनकी बेटी को ससुरालवालों ने पहले मारा-पीटा और फिर हत्या कर दी. वहीं, इस मर्डर को सुसाइड का रूप देने के लिए शव को कमरे में फांसी के फंदे पर लटका दिया.

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या. दहेज के लिए विवाहिता की हत्या.
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

बिहार के आरा में एक बार फिर दहेज की खातिर एक विवाहिता की पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के मायकेवालों ने पति सहित ससुराल वालों पर मर्डर के बाद शव को फांसी के फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. इस मामले में नगर थाना पुलिस ने आरोपी ससुराल पक्ष के 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटना के बाद से आरोपी पति मौके से फरार बताया जा रहा है.

Advertisement

घटना नगर थाना के तरी मुहल्ला की है. यहां रहने वाले मोहम्मद शाहनवाज आलम की शादी दो महीने पहले ही खुशबू परवीन (22 साल) के साथ धूमधाम से हुई थी. खुशबू झारखंड स्थित रांची के डूरंडा थाने के मनी टोला के रहनेवाले मुनव्वर अली की बेटी थी. 

मृतका के परिजनों के मुताबिक, शादी के वक्त उन्होंने बतौर दहेज लड़केवालों की सारी मांगें पूरी की थीं, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही खुशबू के पति और ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

भोजपुर के चरपोखरी के सियाडीह हाई स्कूल में शिक्षक शहनवाज ने खुशबू को पिछले महीने उसके मायके रांची के डूरंडा पहुंचा दिया था. पति शहनवाज 5 लाख रुपये समेत एक बुलेट गाड़ी देने के बाद ही वापस ससुराल लौटने की बात कह आरा चला आया था.

Advertisement

मायकेवालों के समझाने-बुझाने के बाद खुशबू जनवरी में ही अपने ससुराल पहुंची. खुशबू के मायकेवालों के मुताबिक, ससुराल पहुंचते ही एक बार फिर उसके पति और सास-ससुर ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और रविवार देर शाम उसकी हत्या कर शव को कमरे में फांसी के फंदे से लटका दिया.

पति सहित ससुरालवालों पर विवाहिता की हत्या का आरोप.

खुशबू की मौत की ख़बर उसके मायकेवालों को पड़ोस के एक युवक ने दी, जिसके बाद देर रात उसके मायकेवाले आरा पहुंचे और नगर थाने को सूचना दी.  नगर थाने की पुलिस के मौके पर पहुंचने के पहले खुशबू का पति फरार हो चुका था. जिसके बाद पुलिस ने उसके सास-ससुर को गिरफ्तार करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं, इस मामले में फिलहाल पुलिस का कोई भी वरीय अधिकारी कैमरे पर बोलने से साफ मना कर रहा है. जबकि दहेज हत्या की घटना के संबंध में आरा सदर के एएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पति सहित बाकि लोगों को पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. फिलहाल मृतका के मायकेवालों के बयान पर पुलिस केस दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement