Advertisement

छपरा शराबकांड का गुनहगार कौन? हकीकत का पता लगाने बिहार जाएगी NHRC की टीम

बिहार में जहरीली शराब का कहर थम नहीं रहा है. छपरा जिले में जहरीली शराब के चलते हुई मौतों का आंकड़ा अब 70 से ज्यादा हो गया है. छपरा के अलावा सारण, सीवान और बेगूसराय में भी लोगों की जान गई है. वहीं NHRC इस मामले में जांच के लिए एक टीम बिहार भेजेगा. आयोग ने निजी अस्पतालों में भर्ती गरीबों के इलाज पर चिंता जाहिर की.

छपरा शराब कांड में एसआईटी कर रही जांच (फाइल फोटो) छपरा शराब कांड में एसआईटी कर रही जांच (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में प्रशासन की घोर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं इस बीच अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस मामले में जांच करने के लिए एक सदस्य की अध्यक्षता टीम बिहार भेजने का फैसला किया है.

इसके अलावा एनएचआरसी ने शराब कांड के शिकार लोगों के इलाज के लिए दिए जा रहे चिकित्सा उपचार के संबंध में भी अपनी चिंता जाहिर की. दरअसल ये लोग मुख्य रूप से गरीब परिवारों से हैं और निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं. आयोग का कहना है कि राज्य सरकार के लिए यह बेहद जरूरी है कि जहां कहीं भी संभव हो, पीड़ितों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जाए. आयोग राज्य सरकार द्वारा दी गई राहत और पुनर्वास के बारे में भी जानकारी जुटाएगा.

Advertisement

बिहार सरकार के कदमों  पर रिपोर्ट मांगेगी टीम

आयोग ने कहा कि छपरा शराब कांड की जांच के लिए बिहार आने वाली टीम पूरे प्रदेश में अवैध शराब बनाने वाले हॉटस्पॉट को खत्म करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों को लेकर विस्तृत जानकारी मांगेगी. छपरा जहरीली शराब कांड पर एनएचआरसी ने चार हफ्ते में मुख्य सचिव और डीजीपी के माध्यम से बिहार सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

प्रतिबंध के बाद नहीं रुक रहीं ऐसी घटनाएं

आयोग ने अप्रैल 2016 से राज्य में शराबबंदी के बावजूद अवैध और नकली शराब की बिक्री को रोकने में विफल रहने के लिए राज्य सरकार की भी आलोचना की. आयोग ने कहा कि अप्रैल 2016 में बिहार सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगा दिया था, इसके बाद भी ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं यानी यह प्रतिबंध अवैध और नकली शराब की बिक्री को रोकने में सक्षम नहीं है.

Advertisement

31 अफसरों की टीम कर रही जांच

जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. एक अतिरिक्त एसपी इस टीम का नेतृत्व करेंगे. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मीडिया को बताया कि एसआईटी में 31 पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है. इसमें तीन डीएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं. सारण के डीएम राजेश मीणा ने कहा कि पिछले 48 घंटों में जिले भर में छापेमारी कर 126 शराब व्यापारियों को पकड़ा गया है. 4000 लीटर से ज्यादा अवैध शराब भी जब्त की गई है. इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार की बात भी सामने आई है.

चिराग का दावा- छपरा में शराब से 200 से ज्यादा मौत

जहरीली शराब से मौत मामले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो और सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. चिराग ने कहा- 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सच को दबाया जा रहा है. बिना पोस्टमॉर्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिवार पर दबाव बनाते हुए कहा जा रहा है कि यह मत कहो कि शराब से मौत हुई है, नहीं तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. सीएम की चुप्पी भ्रष्ट अधिकारियों का बचाव कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement