Advertisement

बोधगया ब्‍लास्‍ट: एनआईए ने अरवल से किया एक संदिग्‍ध को गिरफ्तार

बिहार के अरवल जिले से एनआईए की टीम ने बोधगया सिलसिलेवार धमाका मामले में कल देर शाम एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया.

aajtak.in
  • पटना,
  • 30 नवंबर 1999,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

बिहार के अरवल जिले से एनआईए की टीम ने बोधगया सीरियल ब्‍लास्‍ट मामले में शनिवार देर शाम एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. एसपी शफिउल हक ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध का नाम मोहम्मद इरफान है जो कि रामपुर चौरम थाना अंतर्गत आवगीला गांव का निवासी है.

एसपी उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम ने इस मामले में दो अन्य युवकों राजनंदन और रंजन को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड दिया है. राजनंदन रामपुर चौरम थाना अंतर्गत हरना गांव का निवासी और रंजन अरबल थाना अंतर्गत सिपाह गांव का निवासी है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिददीन के संदिग्ध आतंकियों ने बिहार के गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर सहित अन्य स्थानों पर बम धमाके किए थे. इन धमाकों में दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement