Advertisement

PFI कनेक्शन को लेकर बड़ा एक्शन, बिहार ATS और NIA की फुलवारी शरीफ और दरभंगा में छापेमारी

एनआईए और बिहार एटीएस की टीमों ने पटना और दरभंगा में पीएफआई केस में छापेमारी की है. टीम ने एक शख्स से पूछताछ की, जिसके बाद उसे जाने दिया. ये छापेमारी पीएफआई कनेक्शन मामले में की गई. बता दें कि बीते साल फुलवारी शरीफ का पीएफआई मॉड्यूल सामने आया था, जिसके बाद मुमताज अंसारी को अरेस्ट किया गया था.

NIA ने मारा छापा. (Representational image) NIA ने मारा छापा. (Representational image)
रोहित कुमार सिंह/आदित्य वैभव
  • पटना,
  • 02 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

एनआईए (National Investigation Agency) और बिहार एटीएस (Bihar ATS) की टीमों ने पीएफआई मामले में पटना और दरभंगा में संयुक्त रूप से छापेमारी की है. टीमें पटना के फुलवारी शरीफ में इमारत-ए-सरिया के सामने मोहम्मद रियाजुद्दीन कासमी के बुक स्टॉल पर पहुंची हैं. इस छापेमारी के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि इससे पहले बिहार एटीएस ने फुलवारीशरीफ मामले के आरोपी मुमताज अंसारी को तमिलनाडु से पकड़ा था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दरभंगा के बहेड़ा थाना इलाके में NIA की छापेमारी की गई. दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने इस मामले की पुष्टि है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पटना के फुलवारी शरीफ मामले को लेकर छापेमारी की गई. तमिलनाडु से मुमताज अंसारी की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद एनआईए ने एक्शन लेना शुरू किया था. इसमें बिहार के दरभंगा और पटना के फुलवारीशरीफ इमारत शरिया के ठीक सामने रियाजुद्दीन के दुकान सहित मकान में आज सुबह 5 बजे से छापेमारी की.

रियाजुद्दीन के घर से दो मोबाइल लेकर गई पुलिस

वहीं पास में ही आलम कॉटेज के 202 में रियाजुद्दीन का फ्लैट है, वहां एनआईए और एटीएस ने छापा मारा. रियाजुद्दीन की बेटी ने कहा कि आज सुबह 5 बजे ही पुलिस आई और छापेमारी करने लगी, सभी कमरों की तलाशी ली. यहां से पुलिस दो मोबाइल लेकर गई है. बता दें कि तमिलनाडु से मुमताज अंसारी की गिरफ्तारी की गई थी, उसी की निशानदेही पर एनआईए ने रियाजुद्दीन के घर और दुकान में छापा मारा. घंटों छापेमारी के बाद पुलिस के हाथ क्या लगा, ये स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

पूछताछ के बाद लौट गई टीम, पीएफआई केस में पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

फुलवारी शरीफ का पीएफआई मॉड्यूल सामने आने के बाद मुमताज अंसारी की गिरफ्तारी हुई थी. एनआईए की टीम आज सुबह छापेमारी करने पहुंची. चार घंटे तक रियाजुद्दीन के घर पर पूछताछ की गई. उसके बाद टीम रियाजुद्दीन को उसकी दुकान पर ले गई, रियाजुद्दीन आलम कौटेज अपार्टमेंट में रहता है. पूछताछ के एनआईए ने रियाजुद्दीन को जाने दिया.

फुलवारीशरीफ इलाके का है मामला

इससे पहले 7 जनवरी को NIA ने पटना के स्पेशल कोर्ट में 4 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. यह मामला पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े अभियुक्तों, संदिग्ध व्यक्तियों के गैरकानूनी और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने से संबंधित है.

यह भी पढ़ेंः फुलवारीशरीफ के PFI से जुड़े मामले में NIA को बड़ी कामयाबी, 7वें आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में पीएफआई से जुड़े लोग इकट्ठे हुए थे. इनमें कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पीएफआई से संबंधित कई आपत्तिजनक लेख, दस्तावेज जब्त किए गए थे. इसके बाद फुलवारीशरीफ थाने में केस दर्ज किया गया था. 22 जुलाई 2022 को एनआईए की ओर से केस फिर से रजिस्टर्ड किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement