Advertisement

एनआईए ने संदिग्ध आतंकवादियों को 11 दिन के रिमांड पर लिया

घोड़ासहन रेलवे स्टेशन में बम लगाने के मामले में इन तीनों आतंकवादियों मोतीलाल पासवान, मुकेश यादव और शंकर पटेल को एनआईए ने शुक्रवार के दिन विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया था. सुनवाई के बाद कोर्ट ने इन तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया. 

संदिग्ध आतंकी संदिग्ध आतंकी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 05 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:11 AM IST

मोतिहारी के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर बम लगाकर रेल को उड़ाने की साजिश रचने वाले तीन संदिग्ध आतंकवादियों को एनआईए ने आज 11 दिन के रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ शुरू की. घोड़ासहन रेलवे स्टेशन में बम लगाने के मामले में इन तीनों आतंकवादियों मोतीलाल पासवान, मुकेश यादव और शंकर पटेल को एनआईए ने शुक्रवार के दिन विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया था. सुनवाई के बाद कोर्ट ने इन तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया.

Advertisement

शनिवार को एनआईए ने कोर्ट में आवेदन देकर इन तीनों संदिग्ध आतंकवादियों को रिमांड पर लेने की मांग की थी जिसके बाद कोर्ट ने इन तीनों को घोड़ासहन मामले में जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया. गौरतलब है कि इन तीनों संदिग्ध आतंकवादियों ने घोड़ासहन मामले में पूछताछ के दौरान इस बात की ओर इशारा किया था कि कानपुर के पास पुखरायां में 20 नवंबर को इंदौर पटना एक्सप्रेस रेल हादसे में इन तीनों का हाथ था. इस हादसे में तकरीबन 150 लोगों की मौत हो गई थी. एनआईए इन तीनों संदिग्ध आतंकवादियों को कानपुर रेल हादसे में जांच को आगे बढ़ाने के लिए जल्द उत्तर प्रदेश भी ले जाएगी.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement