Advertisement

नीतीश बोले- NDA में सब ठीक, बिहार में हमारे बड़े भाई होने की बात निराधार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू के बड़े भाई होने की बात का कोई आधार नहीं है.

नीतीश कुमार (फोटो- ANI) नीतीश कुमार (फोटो- ANI)
भारत सिंह
  • पटना,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू के बड़े भाई होने की बात का कोई आधार नहीं है.

नीतीश ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर पूछे सवाल को टाल दिया और कहा कि इस बात के लिए ये सही समय नहीं है.

Advertisement

नीतीश ने कहा है कि इस बारे में जल्द ही बात करने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बड़े भाई-छोटे भाई की बात को कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए उछालते रहते हैं. यह पार्टी का आंतरिक मामला है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ राजनीतिक संबंधों की बात करें तो किसी और जगह के लिए बीजेपी को छोड़कर दूसरी पार्टी के साथ जाना संभव नहीं है. जब आप एक राजनीतिक पार्टी चलाते हैं तो आपको अपने साथ जुड़े लोगों की भावनाओं के बारे में भी सोचना होता है. 

नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को अस्वीकार्य बताया और कहा कि किसी को भी पुलिस जांच पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. अगर किसी को परेशानी है तो कोर्ट के दरवाजे सबके लिए खुले हैं. बिहार के सीएम ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के बीच भेदभाव नहीं करती है. ऐसी बातें करने से समाज में खराब संदेश पहुंचता है.

Advertisement

शरीयत पर नीतीश कुमार ने कहा कि इस पर आपसी बातचीत से फैसला होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड इतनी आसान चीज नहीं है. इसके लिए सबके साथ डायलॉग करना होगा.

नीतीश ने यह भी कहा कि उनकी सरकार शराबंदी के फैसले पर पुनर्विचार कर रही है. इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है. कमेटी ने अपने सुझाव दिए हैं. हम इस मामले पर कानूनी राय ले रहे हैं कि किन कानूनी पहलुओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. जल्द ही इसे कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा. हम नहीं चाहते हैं कि कानून का दुरुपयोग हो.

नीतीश ने कहा कि मैं देश में एक साथ चुनाव का समर्थक हूं लेकिन यह तत्काल संभव नहीं है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव को फोन करने पर नीतीश कुमार ने कहा कि इस पर आ रही प्रतिक्रियाएं किस तरह का आचरण है, कोई बीमार है तो क्या उसका हालचाल पूछना गलत है. राजनीतिक संबंध अलग हैं, निजी अलग हैं. उन्होंने तेज प्रताप यादव द्वारा अपने लिए नो इंट्री का पोस्टर लगाने के मामले को हास्यास्पद करार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement