Advertisement

नीतीश कुमार की तस्वीर पर जल चढ़ा कर लोगों ने किया अनोखा प्रदर्शन

बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को एक अनोखी किस्म का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. नाराज लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह की तस्वीर पर जल चढ़ाकर उन्हें नींद से जगाने का आह्वान किया.

अनोखा प्रदर्शन अनोखा प्रदर्शन
रोहित कुमार सिंह/विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को एक अनोखी किस्म का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. नाराज लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह की तस्वीर पर जल चढ़ाकर उन्हें नींद से जगाने का आह्वान किया.

मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराध और भूमाफियाओं के बढ़ते आतंक के विरोध में युवा संघर्ष समिति नाम के एक संगठन ने प्रदर्शन किया. संगठन ने जिलाधिकारी को कई बार पत्र भी लिखाकर उनसे कारवाई करने की मांग की थी. सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाने पर आज नाराज संगठन के लोगों ने यह कदम उठाया.

भारतीय सेना में तैनात मुजफ्फरपुर के एक सैनिक की जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. इसे लेकर संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायत की थी. लेकिन उस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई.

सोमवार की सुबह 40 से 50 की संख्या में पुरुष और महिलाएं गेरुआ रंग का वस्त्र धारण करके गंडक नदी पर पहुंच गए. वहां पर लोटे में जल भरने के बाद वह सभी जिलाधिकारी के ऑफिस पहुंचे. जहां पर नीतीश कुमार की तस्वीर और जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह की तस्वीर पर जलाभिषेक किया.

सरकार और प्रशासन से नाराज लोगों ने अपनी बात पहुंचाने के लिए कई तरह के विरोध प्रदर्शनों का सहारा लिया होगा लेकिन मुजफ्फरपुर में जिस तरीके से मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के तस्वीर पर जलाभिषेक कर उन्हें नींद से जगाने का आह्वान किया गया, यह संभवत देश में अपने तरीके का पहला और अनोखा विरोध प्रदर्शन था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement