Advertisement

जॉर्ज फर्नांडिस को याद कर भावुक हुए नीतीश, बिहार में 2 दिन का राजकीय शोक

जॉर्ज फर्नांडिस अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री रहे हैं. एनडीए के इस कार्यकाल में नीतीश कुमार भी केंद्रीय कैबिनेट का हिस्सा थे. नीतीश कुमार की राजनीति भी उसी विचार से शुरू हुई है, जिसके अग्रणी जॉर्ज फर्नांडिस रहे.

जॉर्ज फर्नांडिस के साथ नीतीश कुमार (फाइल फोटो- इंडिया टुडे) जॉर्ज फर्नांडिस के साथ नीतीश कुमार (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर देश के तमाम बड़े नेताओं ने दुख जाहिर किया है. इसी सिलसिले में फर्नांडिस के साथ अटल बिहारी वाजपेयी कैबिनेट में मंत्री रहे और बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजवादी व मजदूर नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक जाहिर किया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर बिहार में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. जॉर्ज फर्नांडिस के बारे में बात करते हुए नीतीश कुमार भावुक हो गए.

Advertisement

बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय से इस संबंध में शोक संदेश जारी किया है. इसमें सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जॉर्ज फर्नांडिस के रूप में देश ने बड़ी राजनीतिक शख्सियत के साथ ही प्रखर वक्ता, चिंतक, विचारक और करिश्माई व्यक्तित्व को खो दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में समता पार्टी का गठन किया गया था.

नीतीश कुमार के संदेश में कहा गया है कि जॉर्ज फर्नांडिस केंद्र में रक्षा मंत्री, संचार मंत्री, उद्योग मंत्री, रेलमंत्री आदि के रूप में कार्य कर चुके थे. उन्होंने उच्च राजनीतिक मूल्यों और आदर्श की बदौलत जीवन में बड़ा मुकाम हासिल किया. सात ही फर्नांडिस ने अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं के परे सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का आदर और सम्मान हासिल किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फर्नांडिस के देहांत को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा है कि उनके निधन से उन्होंने अपना अभिभावक खो दिया है. फर्नांडिस के निधन पर बिहार सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा सभी को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Advertisement

बता दें कि बिहार से जॉर्ज फर्नांडिस का राजनीतिक जुड़ाव रहा है. आपातकाल खत्म होने के बाद 1977 का चुनाव फर्नांडिस ने यहां की मुजफ्फरपुर सीट से लड़ा. इस दौरान फर्नांडिस जेल में थे और वहीं से वह चुनावी मैदान में उतर गए. बिहार की जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया और वह रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीते. सिर्फ इतना ही नहीं, इस जीत ने उन्हें केंद्र मंत्री बनवा दिया और राजनीतिक करीयर तेजी से आगे बढ़ता चला गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement