Advertisement

पीएम कैडिंडेट बनने पर पूछा सवाल तो नीतीश कुमार बोले- छोड़िए भी ये सब बातें...

बिहार में एक ओर जहां जदयू-आरजेडी के गठबंधन की सरकार बनने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की संभावनाओं को लेकर भी बातचीत तेज हो गई है. ऐसी बातें चल रही हैं कि पीएम उम्मीदवारी को लेकर नीतीश और महागठबंधन में एक डील हुई है, उसके तहत नीतीश कुमार 8-10 महीने तक ही बिहार के सीएम होंगे. इसके बाद वह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार होंगे.

नीतीश कुमार ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया (फाइल फोटो) नीतीश कुमार ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना ,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

राज्यपाल फागू चौहान के सामने मंगलवार शाम को सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार जब बाहर निकले तो मीडिया ने उसने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर सवाल कर दिया. हालांकि वह इस सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा-छोड़िए ये सब बातें.

एक दिन पहले ही जेडीयू के संसदीय बोर्ड के सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि एनडीए में नरेंद्र मोदी पीएम हैं, लेकिन देशभर में व्यक्तित्व के रूप में अगर आकलन किया जाए तो नीतीश कुमार पीएम बनने के योग्य हैं. आज हमारी दावेदारी नहीं है लेकिन नीतीश कुमार पीएम बनने की हर तरह की योग्यता रखते हैं.

Advertisement

मालूम हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश के पीएम उम्मीदवार बनने की चर्चा खूब हुई थी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उनके नाम को लेकर फिर से माहौल बनने लगा है.

नीतीश जीवन में कभी पीएम नहीं बना पाएंगे: गिरिराज

बिहार में गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई. बैठक खत्म होने के बाद गिरिराज सिंह ने जमकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की महत्वकांशा जागी है. बिहार की जनता उनको फिर से सबक सिखाएगी. उनमें हिम्मत है तो बताएं कि उनको कौन तोड़ेगा. पूरे बिहार की राजनीति को तोड़ने वालों में शामिल हो गए हैं. वो जीवन में कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.    

जो सीएम मटीरियल नहीं, वो पीएम कैसे बन जाएगा: चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने का प्रयास करेंगे. ये जो कुछ हो रहा है वो बिहार के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ढंग के सीएम मटीरियल नहीं है, वो पीएम का मटीरियल कैसे बन जाएगा? 

Advertisement

'पीएम कैंडिडेट बनने की संभावना पर महागठबंधन में जाएंगे'

महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हुई विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ जाने को लेकर 8 अगस्त को बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार अगर महागठबंधन के साथ जाते हैं तो वे केवल मुख्यमंत्री बनने के लिए ऐसा नहीं करेंगे.

उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ तभी जाएंगे, जब उनको प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने की संभावनाएं बनेंगी. वीआईपी के प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने से बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड की करीब सौ सीटों पर प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि मेरा समर्थन नीतीश कुमार को रहेगा. 

सात जनम में भी पीएम नहीं बन पाएंगे नीतीश: आरसीपी सिंह 

जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के पीएम बनने की संभावनाओं पर तंज कसा था. पिछले दिनों उनसे मीडिया ने पूछा था कि क्या नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं? इस पर उन्होंने कहा था कि इस जनम की बात ही छोड़िए, वह सात जनम में भी पीएम नहीं बना पाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement