Advertisement

नीतीश कुमार ने किसके कहने पर छोड़ा था BJP का साथ? जेडीयू के अधिवेशन में खोला राज

बिहार में हुए जेडीयू के खुले अधिवेशन में नीतीश कुमार ने खुलासा किया है कि उन्होंने किसके कहने पर भारतीय जनता पार्टी से किनारा किया था. नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम उनके साथ थे, तब भी उन्होंने हमारे साथ रहते हुए हमारे ही दलों को हराने की कोशिश की. इससे ज्यादा गंदा काम कुछ नहीं हो सकता.

नीतीश कुमार. नीतीश कुमार.
सुजीत झा
  • पटना,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

बिहार में कुढ़नी उपचुनाव हार जाने के बाद इन दिनों JDU बैकफुट पर आ गई है. स्थिति ये है कि JDU के नेता सियासी सफाई देने में लगे हुए हैं. पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने खुले अधिवेशन में कई बड़ी बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी से साथ छोड़ने के कारणों का खुलासा किया.

नीतीश कुमार ने कहा कि BJP दो जगहों पर हार गई, उसकी कहीं कोई चर्चा नहीं है. जहां हम चुनाव लड़े ही नहीं, वहां की चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे खिलाफ काम करते रहते हैं. हम लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि जब हम एकजुट हो जाएंगे तो हमारी निश्चित तौर पर जीत होगी. उन्होंने साफ किया कि जो बना था, वो थर्ड फ्रंट था, अब जो बनेगा, वही मेन फ्रंट होगा.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में जाने का फैसला मैंने दो लोगों के सुझाव पर लिया था. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव और ललन सिंह ने मुझे कहा कि बीजेपी से अलग हो जाइए. उसके बाद मैंने तय किया कि मुझे महागठबंधन के साथ जाना है.

इन दो लोगों के कहने पर छोड़ा था बीजेपी का साथ

बीजेपी पर बरसते हुए नीतीश ने कहा कि हम उनके साथ गठबंधन में थे, तब हमारे साथ रहते हुए ही हमारे ही दल को हराने की उन्होंने साजिश रची. बीजेपी पर जेडीयू को तोड़ने की साजिश कहकर नीतीश कुमार ने कहा कि उसी दौरान इन दो लोगों ने मुझे इस बारे में सलाह दी थी, इसके बाद हमने ये निर्णय लिया.

जेडीयू के खुले अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने बिहार बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम है, बोलते रहना, बोलते रहते हैं. ये लोग चाहते हैं कि लोग लड़ते रहें, लेकिन ऐसा होने नहीं देना है.

Advertisement

नीतीश बोले- शराबबंदी कर हमने बापू के विचारों को आगे बढ़ाया

नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने शराबबंदी पर भी बातचीत की और कहा कि हमने बापू के विचारों को आगे बढ़ाया. हमने शराबबंदी महिलाओं के कहने पर लागू की है. जो शराब पीता है, वो हैवान बन जाता है. वो सिर्फ पैसे ही नहीं खाता, परिवार को भी खा जाता है.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा कि अरुणाचल में हमारी पार्टी के 7 लोगों को तोड़ लिया. बीजेपी तोड़ने में माहिर है. उन्होंने कहा कि पार्टी में रहते हुए मेरी पार्टी को तोड़ने की साजिश हुई, इससे गंदा काम तो कुछ नहीं हो सकता. नीतीश कुमार ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मीडिया पर भी निशाना साधा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement