नीतीश कुमार ने बताया औरतों ने उनका नाम क्यों रखा क्विंटल बाबा?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक उप नाम क्विंटल बाबा भी है. इसका खुलास खुद नीतीश कुमार ने आपदा विभाग के एक कार्यक्रम में पटना में किया.

Advertisement
नीतीश कुमार (फोटो-PTI) नीतीश कुमार (फोटो-PTI)

सुजीत झा / वरुण शैलेश

  • पटना,
  • 06 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ साल पहले उनका नाम बदल दिया गया था. लोग उन्हें 'क्विंटलवा' बाबा के नाम से पुकारने लगे थे. नीतीश कुमार ने कहा कि जब वो सीमांचल के इलाके में गए तो कुछ लोगों ने कहा कि अब उनका नाम क्विंटलवा बाबा हो गया है.

जब उन्होंने पूछा कि उनका नाम क्विंटलवा बाबा क्यों रखा गया है? तब पता चला कि बाढ़ पीड़ितों के लिए उन्होंने 1 क्विंटल अनाज देने का आदेश दिया है. इसी से खुश होकर बाढ़ पीड़ितों ने उनका नया नामकरण क्विंटलवा बाबा कर दिया है.

Advertisement

पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकार की स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ' 2007 में बिहार में आई प्रलयंकारी बाढ़ और 2008 मे कुसहा त्रासदी के पीड़ितों के लिए सरकार का खजाना खोल दिया था. हमने हर पीड़ित परिवार को एक-एक क्विंटल अनाज देने का आदेश दिया था. सब के घरों में 1-1 क्विंटल अनाज पहुंचने लगा. इसी से खुश होकर महिलाओं नें उनका नाम बदल दिया.'

नीतीश कुमार नें कहा, 'बिहार हमेशा बाढ़ और सुखाड़ से परेशान रहता है. इस बार बिहार सूखाग्रस्त है. संभावना यही दिखती है कि जून 2019 तक बिहार में हालात सामान्य होने की बजाय और गंभीर होगी. लिहाजा हमने अधिकारियों को कह दिया कि तैयार रहें. अब कई जिलों में पेयजल का संकट आने वाला है. लिहाजा हमने पेयजल संकट से निबटने को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement