Advertisement

बाढ़ से बेहाल पटना, नीतीश बोले- मुझे डुबाने के लिए जो करना है, वो करिए

बिहार इन दिनों बारिश और बाढ़ की मार से जूझ रहा है. नीतीश कुमार ने बाढ़ की वजह से बेहाल प्रदेश के हाल पर कहा कि आज दुनिया के साथ बिहार में भूजल का स्तर नीचे जा रहा है. लेकिन बिहार में अचानक अतिवृष्टि हुई है.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

बिहार इन दिनों बारिश और बाढ़ की मार से जूझ रहा है. नीतीश कुमार ने बाढ़ की वजह से बेहाल प्रदेश के हाल पर कहा कि आज दुनिया के साथ बिहार में भूजल का स्तर नीचे जा रहा है. लेकिन बिहार में अचानक अतिवृष्टि हुई है. बिहार में मौसम की वजह से सूखे जैसे हालात बने, अचानक भारी बारिश होने लगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस साल जुलाई में 12 से 13 जिलों में बाढ़ के हालात बने जिसके बाद गंगा का जलस्तर अचानक से बढ़ गया. लगातार हो रही बारिश की वजह से पटना में बाढ़ के हालात पैदा हो गए.

नीतीश कुमार ने कहा कि आज के वक्त में जो काम नहीं करता है, वह खूब प्रचार करवाता है. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे व्यक्ति को डुबाने के लिए जो करना है करिए लेकिन जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, हर चीज की एक मर्यादा होती है, जिसका ख्याल रखना चाहिए.

नीतीश कुमार ने कहा कि इस साल गंगा नदी का जलस्तर ऊंचा हो गया है. हमारा जन्म गंगा नदी के किनारे हुआ लेकिन हमारे घर के पास कभी पानी नहीं आया, लेकिन इस बार आ गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 3 से 4 दिन लगातार बारिश हुई है. इस बारे में कोई सोच नहीं सकता, पटना के कुछ इलाके से पानी चला गया है, लेकिन कुछ इलाकों में पानी अभी भी है. राहत का काम किया जा रहा है. पर्यावरण का संकट पैदा हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement