Advertisement

कॉलेज में कोई महिला आ जाती तो....CM नीतीश कुमार ने सुनाया अपने इंजीनियरिंग के दिनों का किस्सा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने अपने इंजीनियरिंग के दिनों का किस्सा सुनाया है. उनकी माने तो जब वे पढ़ते थे, तब उनके कॉलेज में कोई महिला छात्र नहीं हुआ करती थी.

सीएम नीतीश कुमार सीएम नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:01 AM IST
  • नवनिर्मित छात्रावास का उद्घाटन करने गए थे सीएम
  • सीएम के किस्से पर छात्राओं ने बजाई खूब ताली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के मगध महिला कॉलेज में नवनिर्मित छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वहां पर पढ़ रही छात्राओं से एक दिलचस्प किस्सा साझा किया जो उनके इंजीनियरिंग के दिनों से जुड़ा हुआ है.

नीतीश कुमार ने बताया कि जब वे इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा करते थे तो उस दौरान उनके कॉलेज में एक भी महिला छात्रा नहीं हुआ करती थी.

Advertisement

नीतीश कुमार ने आगे बताया कि उनके इंजीनियरिंग कॉलेज में हालत ऐसी थी कि अगर कभी किसी रोज कोई महिला कॉलेज में आ जाती थी तो सारे छात्र उसी महिला को देखने लगते थे.

नीतीश कुमार ने कहा कि जब वह इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा करते थे और अब के समय में काफी बदलाव आ गया है क्योंकि आज के दिन लड़कियां ज्यादा संख्या में इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज में पढ़ा करती हैं. सीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि वर्तमान में महिलाओं को काफी मौके दिए जा रहे हैं, उनके बार अवसरों की कोई कमी नहीं है. सीएम की माने तो राज्य सरकार इस बात पर भी जोर दे रही कि उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी और ज्यादा बढ़े. उन्होंने जानकारी दी कि इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के लिए राज्य में सीटों को आरक्षित किया गया है.

Advertisement

नीतीश कुमार ने अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के दिनों की यह कहानी जब महिला छात्रों को सुनाई तो जमकर तालियां बजी और लड़कियां भी खूब मुस्कुराती नजर आईं. वैसे भी ऐसे मौके कम ही देखने को मिलते हैं जब सीएम नीतीश कुमार अपने निजी किस्से लोगों के साथ साझा करें. लेकिन पटना के मगध महिला कॉलेज में नवनिर्मित छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिल गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement