Advertisement

'...खुल गई तुष्टिकरण की दुकान', बिहार की महागठबंधन सरकार पर पूर्व डिप्टी CM का वार

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के खिलाफ बीजेपी आक्रामक हो गई है. प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर उर्दू शिक्षक के स्वीकृत पदों और कार्यरत शिक्षकों के संबंध में जानकारी मांगी है. इस पत्र को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से गठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ सरकार बना ली है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की नवगठित महागठबंधन की सरकार पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी ने महागठबंधन की सरकार पर मुसलमानों के तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह और चंद रोज पहले तक नीतीश कुमार सरकार में डिप्टी सीएम रहीं रेणु देवी ने प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक रवि प्रकाश की ओर से 10 अगस्त के दिन सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखा गया एक पत्र ट्वीट किया है. दोनों नेताओं ने ये पत्र ट्वीट करते हुए महागठबंधन की सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है.

Advertisement

प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने इस पत्र के जरिये सूबे में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों के संबंध में जानकारी मांगी है. उन्होंने ये भी पूछा है कि कितने सामान्य शिक्षक पद स्वीकृत हैं और कितने शिक्षक कार्यरत हैं? कितने पद रिक्त हैं? नियुक्त कुल शिक्षकों में अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या और प्रतिशत क्या है? गिरिराज सिंह ने ये पत्र ट्वीट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार को घेरा.

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि संस्कृत पर कोई निर्णय नहीं ले पाई है लेकिन उर्दू पर फैसला आ गया. सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर तुष्टिकरण की राजनीति शुरू हो गई है. वहीं, बिहार सरकार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नई सरकार में संस्कृत पर कोई फैसला नहीं आया है लेकिन उर्दू पर आ गया है. तुष्टिकरण की दुकान खुल गई है.

Advertisement

रेणु देवी ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि समाज में आपसी वैमनस्यता फैलाकर कुशासन का राज चलाने वालों को जनता सबक सिखाएगी. गौरतलब है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 10 अगस्त को ही महागठबंधन की सरकार बनी थी. नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. नीतीश कुमार के साथ आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement