Advertisement

अल्पसंख्यक मुद्दे पर नीतीश का रामविलास को समर्थन, बोले- मैं BJP में नहीं हूं

रामविलास पासवान भी कह चुके हैं कि रामविलास पासवान ने बीजेपी को एक तरह से नसीहत देते हुए कहा कि उपचुनाव के परिणामों को देखते हुए बीजेपी को अपनी रणनीति पर विचार करना चाहिए.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
अजीत तिवारी/सुजीत झा
  • पटना,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि देश आगे तभी बढेगा जब इस देश में प्रेम, सहनशीलता और सद्भावना होगी. साथ ही उन्होंने केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बात का भी समर्थन किया और कहा कि मैं कैसे कहूं कि बीजेपी को क्या करना चाहिए, मैं बीजेपी में तो हूं नहीं. हां, गठबंधन की सरकार जरूर चल रही है.

Advertisement

रामविलास पासवान भी कह चुके हैं कि रामविलास पासवान ने बीजेपी को एक तरह से नसीहत देते हुए कहा कि उपचुनाव के परिणामों को देखते हुए बीजेपी को अपनी रणनीति पर विचार करना चाहिए. पासवान ने कहा था कि बिहार और उत्तरप्रदेश के उपचुनाव के परिणामों को देखते हुए बीजेपी को समाजिक समीकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक विरोधी धारणा बदलनी होगी. उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी सामाजिक न्याय और धर्मनिपेक्षता से समझौता नहीं कर सकती है.

नीतीश कुमार पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहें थे. उन्होंने कहा कि रामविलास जी कुछ बोल रहे हैं तो बिना सोचे समझे थोड़े ही बोल रहे हैं. इस विषय में हमसे भी बातचीत हुई. बिहार में सभी डॉक्यूमेंट्स पर काम हो रहा है, अल्पसंख्यक कल्याण के लिए काम किया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम लोगों की पृष्ठभूमि को आप सभी जानते हैं. इन विषयों पर हम लोगों की राय स्पष्ट है. बीजेपी को इस विषय पर क्या सोचना चाहिए या क्या नहीं, यह मैं कैसे कहूं. मैं बीजेपी में तो हूं नहीं, उनको क्या करना चाहिए यह मैं कैसे कहूं. हां, गठबंधन की सरकार यहां जरूर चल रही है.'

नीतीश कुमार ने आगे कहा, 'आपको कहीं दिखाई दे रहा है कि यहां कुछ गड़बड़ चल रहा है, यहां उन विषयों पर कोई कंप्रोमाइज नहीं होता है. जब आप एलायंस की बात करिएगा तब हम बताएंगे और जब पार्टी की बात कीजिएगा तो हम कैसे दूसरी पार्टी के बारे में कुछ बता सकते हैं कि वह क्या करेंगे. लेकिन एक बात जान लीजिए यह देश आगे तभी बढ़ेगा जब इस देश में प्रेम, सहनशीलता और सद्भावना होगी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement