Advertisement

हेमंत सोरेन बोले- मगही और भोजपुरी केवल बिहार की भाषा, नीतीश कुमार भड़के

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे राजनीतिक फायदे के लिए दिया गया बयान बताया.

नीतीश कुमार (फाइल फोटोः पीटीआई) नीतीश कुमार (फाइल फोटोः पीटीआई)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • बिहार के सीएम ने बताया सियासी फायदे के लिए दिया गया बयान
  • कहा- बिहार पहले एक था, आज भी लोगों को आपस में है लगाव

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि मगही और भोजपुरी केवल बिहार की भाषा है, झारखंड की नहीं. सोरेन के इस बयान को लेकर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे राजनीतिक फायदे के लिए दिया गया बयान बताया.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इस बात का कोई एहसास नहीं है कि बिहार पहले एक ही था. साल 2000 में बिहार के दो हिस्से हुए. बिहार के लोगों को झारखंड के लोगों के प्रति पूरा प्रेम है. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों को भी बिहार के लोगों से प्रेम है मगर पता नहीं राजनीति के लिए लोग क्या बोलते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि यह बात समझ में नहीं आती.

Advertisement

नीतीश कुमार ने एक बार फिर ऐलान किया कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 6 महीने के अंदर 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगा दी जाएगी. 21 जून को बिहार सरकार ने महत्वकांक्षी 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीका लगाने का अभियान शुरू किया था. इसी को लेकर नीतीश कुमार ने एक बार फिर ये दोहराया है कि उनकी सरकार इस लक्ष्य को अवश्य पूरा करेगी.

सीएम नीतीश ने कहा कि हम लोग 6 महीने में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाएंगे. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सरकार का लक्ष्य था कि 30 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लक्ष्य से ज्यादा 33 लाख लोगों को टीका लगाया गया. नीतीश कुमार ने इस बात को लेकर भी खुशी जताई कि केंद्र सरकार की तरफ से बिहार को पर्याप्त मात्रा में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है ताकि वैक्सीनेशन कार्यक्रम बाधित ना हो.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement