Advertisement

'नीतीश कुमार 2024 में लाल किले से झंडा फहराएंगे', RJD के मंत्री ने किया BJP के तंज का पलटवार

सियासी जानकारों के मुताबिक नीतीश कुमार 2024 को लेकर आर-पार के मूड में हैं. कांग्रेस उधर राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुद्दे को लेकर आपसी विवाद में उलझी है. इधर पूरे देश में नीतीश कुमार की छवि एक बार फिर महागठबंधन के साथ जाने के बाद अलग तरह की बनी है.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shrawan Kumar) ने बीजेपी के तंज पर पलटवार किया है. श्रवण कुमार ने कहा कि 2024 में नीतीश कुमार ही दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराएंगे. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को निश्चित रूप से हराएंगे.

दरअसल, बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा कि बहुत जल्द विपक्ष के दो दर्जन तथाकथित 2024 के प्रधानमंत्रियों का सम्मेलन होगा. जायसवाल ने आगे कहा कि उन्हीं नेताओं में से उस नेता को पीएम कैंडिडेट के तौर पर चुना जाएगा जो सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा. इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तेलंगाना के सीएम केसीआर और नीतीश कुमार की मुलाकात को विपक्षी एकता का कॉमेडी शो बताया है. जिस पर बिहार के मंत्री ने जवाब दिया है. 

Advertisement

 

इसके अलावा वही मंत्री कार्तिकेय सिंह से कानून मंत्रालय वापस ले लिए जाने पर श्रवण कुमार ने कहा कि ये नीतीश कुमार का विशेषाधिकार है. उन्होंने कहा कि विभाग बदलते रहते हैं इसमें अनुचित क्या है.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विवाद बढ़ने के बाद अपने मंत्री कार्तिकेय सिंह से कानून मंत्रालय वापस ले लिया है. अब उनकी शमीम अहमद कानून मंत्री होंगे. कार्तिकेय सिंह को गन्ना उद्योग मंत्रालय दिया गया है. कार्तिकेय सिंह को अनंत सिंह का करीबी माना जाता है. वे अपहरण के एक पुराने मामले को लेकर मंत्रिपद की शपथ लेने के बाद से विवादों में थे. कार्तिकेय सिंह को लेकर बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रही थी. इसके बाद नीतीश कुमार को उनका विभाग बदलना पड़ा.

वहीं दूसरी तरफ बिहार में बदले सियासी समीकरण के बीच बीजेपी अपने सियासी आधार को मजबूत करने में जुट गई है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भले ही अभी 20 महीने बाकी हों, लेकिन नीतीश कुमार के पाला बदलने के साथ ही बीजेपी ने 40 सीटों में से 35 प्लस जीतने का टारगेट तय कर रखा है. बीजेपी के इस लक्ष्य को अमलीजामा पहनाने का जिम्मा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने कंधों पर ले लिया है. इसी कड़ी में अमित शाह बिहार में मिशन-2024 का आगाज मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके से करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इसके जरिए महागठबंधन के मजबूत दुर्ग में सेंधमारी का प्लान है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement