Advertisement

नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से RJD के मंत्री रहे गायब, BJP बोली- आरजेडी ने CM को हैसियत बताई

आरजेडी और जेडीयू की तनातनी के बीच मंगलवार को नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली को लेकर पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया मगर चौंकाने वाली बात यह है कि इस सरकारी कार्यक्रम में आरजेडी कोटे का एक भी मंत्री नहीं दिखा.  

नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

बिहार में महागठबंधन सरकार बने अभी 5 महीने का वक्त भी नहीं बीता है, लेकिन गठबंधन के दो मुख्य दल जनता दल यूनाइटेड और आरजेडी के बीच में जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है. एक ओर जहां आरजेडी की तरफ से विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं जेडीयू की ओर से पार्टी के नेता और संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार सुधाकर सिंह को लेकर आरजेडी पर हमलावर हैं.  

Advertisement

आरजेडी और जेडीयू की तनातनी के बीच मंगलवार को नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली को लेकर पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया मगर चौंकाने वाली बात यह है कि इस सरकारी कार्यक्रम में आरजेडी कोटे का एक भी मंत्री नहीं दिखा.

जल जीवन हरियाली का कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग के तरफ से आयोजित किया गया था जिसमें विभागीय मंत्री श्रवण कुमार के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद थे. श्रवण कुमार और विजय कुमार चौधरी दोनों जनता दल यूनाइटेड कोटे से मंत्री हैं. हद तो तब हो गई जब उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जिन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होना था वह भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. हालांकि, इस कार्यक्रम के समापन के कुछ ही देर के बाद वह दिल्ली से पटना पहुंच गए. 

Advertisement

आरजेडी कोटे के मंत्री रहे गायब

आरजेडी कोटे के मंत्रियों के इस कार्यक्रम से नदारद रहने को लेकर सवाल इसीलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव जैसे शिक्षा विभाग, पर्यावरण विभाग, पथ निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे और इन सभी विभागों के मंत्री आरजेडी कोटे से हैं, यानी कि शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर, पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, पथ निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव हैं. 

सुधाकर सिंह को लेकर बोले नीतीश

इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने सुधाकर सिंह के द्वारा उनके खिलाफ दिए गए अमर्यादित शब्दों को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया और कहा कि वह ऐसी बातों का नोटिस नहीं लेते हैं और यह आरजेडी का आंतरिक मामला है और आरजेडी को सोचना है कि उनके नेता ऐसी बयानबाजी क्यों कर रहे हैं?  

मंत्रियों के नहीं आने पर बोली बीजेपी

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में आरजेडी कोटे के मंत्रियों के नदारद रहने के मुद्दे को लेकर बीजेपी भी मैदान में कूद पड़ी है. बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश के कार्यक्रम का बहिष्कार करके आरजेडी कोटे के मंत्रियों ने अपने तेवर दिखाए हैं. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “सुधाकर सिंह के तीखे बयान और आरजेडी कोटे के मंत्रियों के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करने से महागठबंधन में जो महासंग्राम छिड़ा है वह तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने तक रुकेगा नहीं. अब या तो लालू प्रसाद जनता दल यूनाइटेड को तोड़कर तेजस्वी को सीएम बनवा लें या नीतीश कुमार आरजेडी से समझौते के मुताबिक तेजस्वी को कुर्सी सौंप कर दिल्ली की राजनीति में चले जाएं.” 

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने भी इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया और सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से आरजेडी कोटे के मंत्रियों का दूरी बनाना इत्तेफाक है या प्रयोग?
निखिल आनंद ने ट्वीट किया, “यह इत्तेफाक या संयोग नहीं, राजद का राजनीतिक प्रयोग व सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी है! बिहार सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम में तेजस्वी, तेजप्रताप सहित राजद के सारे मंत्री गायब लेकिन विभागीय सचिव मौजूद थे! क्या राजद ने 'जल- जीवन- हरियाली' कार्यक्रम में सीएम नीतीश को हैसियत बताई?" 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement