Advertisement

सीएम पद से इस्तीफा देकर नीतीश कुमार बोले- सभी की सहमति पर BJP से गठबंधन तोड़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब वह नए सिरे से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. मालूम हो कि नीतीश कुमार ने 2017 में महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद बीजेपी के साथ सरकार बनाने का फैसला किया था.

नीतीश कुमार ने राज्यपाल पागू चौहान को इस्तीफा सौंपा (फाइल फोटो) नीतीश कुमार ने राज्यपाल पागू चौहान को इस्तीफा सौंपा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नीतीश कुमार ने दावा किया कि उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि सब लोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया है.

Advertisement

नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा है कि उन्होंने एनडीए सरकार में मिले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें बीजेपी के साथ एक नहीं कई दिक्कतें थीं. उनके नेता बाद में सबकुछ विस्तार से बता देंगे. अब वह राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव के साथ नई सरकार बनाने को लेकर बैठक करेंगे.

वहीं दिन में हुई महागठबंधन की बैठक में आरजेडी के विधायक, एमएलसी और राज्यसभा सांसदों ने तेजस्वी यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है. इस दौरान सभी नेताओं ने कहा है कि वे तेजस्वी के साथ हैं. उधर, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के विधायकों ने भी तेजस्वी यादव को समर्थन देने का ऐलान किया है.    

बीजेपी ने मुझे खत्म करने की साजिश रची

सीएम ने इससे पहले अपने आवास पर जेडीयू विधायकों की बैठक में बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची. बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया है.

Advertisement

RJD-कांग्रेस से डिप्टी सीएम बनाने पर चर्चा

बिहार में राजनीति हलचल के बाद चर्चा है कि राज्य में जेडीयू से नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे जबकि आरजेडी का डिप्टी सीएम होगा और उसी के पास गृह मंत्रालय होगा. इसके अलावा स्पीकर कांग्रेस का होगा. इसके साथ ही कांग्रेस का भी एक डिप्टी सीएम बनाने के फॉर्मूले पर चर्चा चल रही है. नई सरकार में कांग्रेस खुद के लिए स्पीकर के साथ-साथ तीन से चार मंत्री पद मांग रही है.    

कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी बिहार जैसा होगा: कांग्रेस

बिहार में चल रहे सियासी उठापटक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि बिहार ही नहीं आने वाले समय में महाराष्ट्र और कर्नाटक में बदलाव देखने को मिलेगा. लोकतंत्र पर विश्वास रखने वाली राजनीतिक दल एकजुट हुए हैं, जो देश में बनी आपातकालीन स्थिति का जवाब देंगे.

बिहार से निकला बीजेपी भगाओ का नारा: अखिलेश    

बिहार में बीजेपी को झटका मिलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है. आज ही के दिन नारा दिया गया था अंग्रेजों भारत छोड़ो. आज नारा दिया जा रहा है बीजेपी भगाओ. मुझे उम्मीद है कि अब दूसरी पार्टियां भी बीजेपी के खिलाफ खड़ी होंगी.

सोनिया गांधी और राहुल से मिल सकते हैं नीतीश

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं. कांग्रेस की तरफ से ऐसी खबर आई है कि नई सरकार पर मंथन करने के बाद नीतीश दिल्ली जा सकते हैं. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement