Advertisement

बिहार के लोग एक दिन काम न करें तो ठप्प पड़ जाएंगे दिल्ली-मुंबई: नीतीश

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती पर आयोजित समारोह में नीतीश कुमार ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के विकास के पीछे बिहारी मजदूरों की मेहनत है

फाइल फोटो फाइल फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

बिहारी अस्मिता और बिहार के युवाओं की मेधा की महत्ता पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर एक दिन दिल्ली, मुंबई, पंजाब और हरियाणा में रह रहे बिहारियों ने काम करना छोड़ दिया तो ये प्रदेश पूरी तरह से ठप पड़ जाएं.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती पर आयोजित समारोह में नीतीश कुमार ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के विकास के पीछे बिहारी मजदूरों की मेहनत है और अगर वे 1 दिन वहां काम करना बंद कर दें तो पंजाब और हरियाणा पूरी तरह से ठप पड़ जाएं.

Advertisement

नीतीश ने कहा, "बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद झारखंड के लोग खुश थे, क्योंकि सभी बड़े-बड़े खदान उनके राज्य में आ गए थे और बिहार के लोगों में निराशा थी. मगर बिहार के लोग अपनी मेहनत के दम पर इतना आगे बढ़ चुके हैं कि उन्हें याद तक नहीं है कि झारखंड भी कभी बिहार का हिस्सा हुआ करता था."

2017- 2022 के लिए बन रहे बिहार के तीसरे कृषि रोडमैप का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि कृषि रोडमैप को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है और 9 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना में इसे लांच करेंगे.

नीतीश ने कहा, "तीसरे कृषि रोडमैप के तहत नए सिरे से बिहार के खेतों का सर्वेक्षण किया जाएगा और राज्य सरकार एरियल सर्वे कराकर खेतों के सर्वेक्षण का काम पूरा करेगी. खेतिहर जमीन के सर्वेक्षण का काम हो जाने के बाद बड़ी तेजी से जमीनी विवाद के मामले समाप्त होंगे."

Advertisement

नीतीश ने कहा कि नए कृषिरोड मैप में ऑर्गेनिक फार्मिंग पर ज्यादा जोर दिया गया है, इसकी वजह यह है कि ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए जो भी फसल की उपज हो रही है उसकी गुणवत्ता अच्छी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement