Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्पष्ट, अब कोई विवाद नहीं होना चाहिए: नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा, सरकार को भी कुछ जिम्मेदारी दी गई है. हर पक्ष को गौर से सुनने के बाद जो कुछ भी फैसला आया है, हम सबको, पूरे देश के लोगों को इसे सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो
सुजीत झा
  • पटना,
  • 10 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:21 AM IST

  • नीतीश ने कहा, अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सबको स्वीकार करना चाहिए
  • मुख्यमंत्री ने कहा, फैसला समाज में प्रेम और भाईचारा बनाए रखने के लिए बहुत उपयोगी होगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सबको स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का शुरू से स्टैंड रहा है कि अयोध्या विवाद का हल या तो आपसी सहमति से हो या फिर न्यायालय का जो आदेश हो, उसके मुताबिक इसका हल निकले. अब सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, उसे स्वीकार करना चाहिए और स्वागत भी करना चाहिए.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में पत्रकारों से कहा कि इस मसले का जो समाधान है, इसे मानते हुए सबको एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है उसे पूरे तौर पर सबको स्वीकार करना चाहिए. यह समाज में प्रेम और भाईचारा बनाए रखने के लिए बहुत उपयोगी होगा, यही मेरा अपना विचार है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला एकमत से आया फैसला है और यह पूरी तरह से स्पष्ट भी है. सरकार को भी कुछ जिम्मेदारी दी गई है. हर पक्ष को गौर से सुनने के बाद जो कुछ भी फैसला आया है, हम सबको, पूरे देश के लोगों को इसे सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए. इस मसले पर आगे अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं होना चाहिए. यही मेरा व्यक्तिगत तौर पर लोगों से आग्रह है.

Advertisement

नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं लेकिन अयोध्या में राममंदिर के निर्माण पर उनकी पार्टी की विचारधारा हमेशा बीजेपी से अलग रही. बीजेपी हमेशा अपने चुनावी घोषणा पत्र में अयोध्या में राममंदिर निर्माण की बात करती रही है लेकिन जेडीयू ने उससे अलग विचार रखते हुए मंदिर निर्माण या तो आपसी सहमति से या अदालत के फैसले के आधार पर करने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement