Advertisement

योग दिवस में हिस्सा नहीं लेगी बिहार सरकार, नीतीश बोले- पब्लिसिटी स्टंट

नीतीश बोले कि मैं योग करने के खिलाफ नहीं हूं, मैं खुद योग करता हूं लेकिन कभी इसका प्रचार नहीं करता हूं. गौरतलब है कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के संबंध जग जाहिर हैं, समय-समय पर दोनों नेताओं में टकराव दिखता रहता है.

बिहार सरकार नहीं मनाएगी योग दिवस बिहार सरकार नहीं मनाएगी योग दिवस
मोहित ग्रोवर
  • पटना,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

पूरे देश में इस समय बुधवार को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं, देश के साथ-साथ पूरा विश्व इसे मनाएगा. लेकिन बिहार सरकार ने इसे ना मनाने का फैसला किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महज एक पब्लिसिटी स्टंट है. नीतीश ने कहा कि बिहार सरकार इसमें हिस्सा नहीं लेगी.

Advertisement

एक प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश बोले कि मैं योग करने के खिलाफ नहीं हूं, मैं खुद योग करता हूं लेकिन कभी इसका प्रचार नहीं करता हूं. गौरतलब है कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के संबंध जग जाहिर हैं, समय-समय पर दोनों नेताओं में टकराव दिखता रहता है.

लखनऊ में होंगे पीएम मोदी
आपको बता दें कि योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में होंगे. मोदी यहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आतंकी हमले का पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है. इसके लिए सीएम की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी. इनको सुरक्षा जेड प्लस की सुरक्षा मिली है, जिसमें करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके बाद भी उनके काफिले पर हुआ हमला उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है. वहीं पूरे देश में सभी 74 केंद्रीय मंत्री अलग-अलग जगह मौजूद रहेंगे.

Advertisement

गुजरात में रहेंगे रामदेव
वहीं योगगुरू रामदेव योग दिवस के मौके पर अहमदाबाद में होंगे. रामदेव ने कहा कि उनके साथ लगभग 2 से 3 लाख लोग योग करेंगे, वहीं इस दौरान 10,000 साथी मौजूद रहेंगे. रामदेव ने दावा किया है कि यह एक विश्व रिकॉर्ड होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement