Advertisement

राहुल गांधी होंगे 2024 में विपक्ष का PM चेहरा? कमलनाथ के बयान पर आई CM नीतीश की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विपक्ष की तरफ से पीएम पद के उम्मीदवार होने की चर्चाओं के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी की बतौर PM पद के चेहरे पर हमें कोई दिक्कत नहीं है. इसके लिए विपक्षी दल आपस में बातचीत करेंगे और उन्हें एकजुट करने की जरूरत है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फोटो- PTI) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • पटना,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता और प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक दिन पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. नीतीश ने कहा कि हमें राहुल गांधी के नाम पर हमें कोई दिक्कत नहीं है. विपक्षी दल की बैठक के बाद नाम तय कर लिया जाएगा. अभी सभी पार्टियां अपने कार्यक्रमों में लगी हैं. उन्होंने दोहराया कि वे दावेदार नहीं हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी की बतौर PM पद के चेहरे पर हमें कोई दिक्कत नहीं है. इसके लिए विपक्षी दल आपस में बातचीत करेंगे और उन्हें एकजुट करने की जरूरत है. हमें कोई दिक्कत नहीं है. बैठक करके चर्चा करेंगे.  नीतीश ने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम करना सबका अपना काम है. पार्टी के काम से हम लोगों को मतलब नहीं है. जैसे ही ये लोग अपने काम से फ्री हो जाएंगे. उसके बाद फिर बैठक बुलाएंगे. 

आपस में बैठक करके रणनीति तय करेंगे

नीतीश का कहना था कि हम लोग बैठक में आपस में बात करेंगे और आगे के बारे में तय करेंगे. उसी के आधार पर आगे की रणनीति तय होगी. अभी अपना-अपना कार्यक्रम चल रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाने से उन्हें कोई समस्या नहीं है. हालांकि, उन्होंने दोहराया कि वे दावेदार नहीं है.

Advertisement

क्या कहा था कमलनाथ ने...

बता दें कि एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा था कि विपक्ष की तरफ से संयुक्त रूप से राहुल गांधी 2024 के चुनाव में पीएम पद के उम्मीदवार होंगे. कमलनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी की खुलकर तारीफ की और कहा- वे सत्ता के लिए नहीं, बल्कि देश के आम लोगों के लिए राजनीति कर रहे हैं. जहां तक ​​2024 के लोकसभा चुनाव का सवाल है, राहुल गांधी ना सिर्फ विपक्ष का चेहरा होंगे, बल्कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे.

इतिहास में इतनी बढ़ी यात्रा नहीं निकली

कमलनाथ ने आगे कहा- दुनिया के इतिहास में किसी ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की है. गांधी परिवार के अलावा किसी अन्य परिवार ने देश के लिए इतनी कुर्बानियां नहीं दी हैं. राहुल गांधी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि देश की जनता के लिए करते हैं जो किसी को भी सत्ता में बिठाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement