Advertisement

पटना में शुरू होने वाली है बीजेपी विधायकों की बैठक, राजनाथ सिंह भी होंगे शामिल

बीजेपी के विधायकों की बैठक के कुछ देर बाद 12.30 बजे एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक है. इसमें बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम के विधायक मौजूद रहेंगे. इस बैठक में एनडीए के सभी 125 विधायकों को बुलाया गया है. 13 नवंबर को सरकार गठन पर सवाल पूछे जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि सरकार गठन के सारे फैसले 15 नवंबर की बैठक में लिए जाएंगे. 

नीतीश कुमार और सुशील मोदी (फोटो- पीटीआई) नीतीश कुमार और सुशील मोदी (फोटो- पीटीआई)
सुजीत झा/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • बिहार में आज राजनीतिक हलचल तेज
  • BJP और NDA विधायक दल की बैठक
  • आज चुना जाएगा NDA विधायक दल का नेता

बिहार में एक बार फिर से राजनीतिक हलचल आज तेज रहने वाली है. नीतीश कुमार का जेडीयू की ओर से बिहार का सीएम बनना लगभग तय है. लेकिन डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी में मंथन चल रहा है. उप मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी को पार्टी ने दिल्ली बुलाया गया है.

बीजेपी विधायक दल की बैठक

आज पटना में नव निर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक है. इस बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. हालांकि, अभी तक राजनाथ सिंह पहुंचे नहीं हैं. उम्मीद की जा रही है कि कुछ देर बाद ये बैठक शुरू हो जाएगी.

Advertisement

इसी बैठक में यह भी तय हो जाएगा कि बीजेपी अपने कोटे में से किसे डिप्टी सीएम बनाना चाहती है. इधर सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी को दिल्ली बुलाया है.

12.30 बजे NDA विधायकों की बैठक

बीजेपी के विधायकों की बैठक के कुछ देर बाद 12.30 बजे एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक है. इसमें बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम के विधायक मौजूद रहेंगे. इस बैठक में एनडीए के सभी 125 विधायकों को बुलाया गया है. 13 नवंबर को सरकार गठन पर सवाल पूछे जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि सरकार गठन के सारे फैसले 15 नवंबर की बैठक में लिए जाएंगे. 

एनडीए विधायकों की इस बैठक में औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

Advertisement

बता दें नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने बिहार की विधानसभा को भंग भी कर दिया है. इसके साथ ही बिहार में नई सरकार के गठन की संवैधानिक प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement