Advertisement

अफसर बात नहीं सुनें तो बांस से पीटो, गिरिराज के बयान पर नीतीश बोले- क्या ये ठीक होगा?

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के अफसरों के रवैये के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहे हैं. कई बार अधिकारियों की सार्वजनिक रूप से क्लास भी लगाई है.

गिरिराज सिंह के बयान से नाराज नीतीश कुमार (फाइल फोटो) गिरिराज सिंह के बयान से नाराज नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • गिरिराज सिंह के बयान पर नीतीश का सवाल
  • उनसे पूछिए, उनका यह बयान ठीक है?
  • अफसरों को बांस से पीटने को कहा था

बिहार में अफसरशाही हावी है. अफसर किसी की सुनते नहीं हैं. यहां तक कि मंत्री और विधायक के साथ-साथ सांसदों की भी यही शिकायत रहती है. जब अफसर बिहार के मंत्री विधायक और सांसदों की नहीं सुनते तो भला आम जनता कि क्या सुनेंगे? केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में भरे मंच से कह दिया कि अगर अफसर नहीं सुनते हैं तो उन्हें बांस से पीटो. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गिरिराज सिंह का यह बयान पसंद नहीं आया. नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि क्या ये उचित होगा?

Advertisement

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के अफसरों के रवैये के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहे हैं. कई बार अधिकारियों की सार्वजनिक रूप से क्लास भी लगाई है. लेकिन शनिवार को बेगूसराय में उन्होंने एक बार फिर नीतीश कुमार के अधिकारियों की ना सिर्फ क्लास ली बल्कि बांस से पिटाई करने की बात भी भरे मंच से कह दी.  

दरअसल गिरिराज सिंह को जनसभा के दौरान एक व्यक्ति ने सीओ के गलती करने और बात नहीं सुनने की शिकायत की थी, जिसके बाद गिरिराज सिंह भड़क गए और मंच से कहा कि अगर कोई अधिकारी बात नहीं सुने तो दोनों हाथों से बांस उठाओ और उसकी पिटाई कर दो. छोटी-छोटी बातें गिरिराज सिंह को कहने की जरूरत नहीं है. यह आपका अधिकार है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर आपके अधिकार का हनन हुआ है तो गिरिराज सिंह आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा. ‌आपके अधीन, डीएम, एसडीओ, सीईओ, सांसद हैं. आपने मुझे सांसद बनाया है. आप अपना मनोबल ऊंचा रखो. लोग कहते हैं कि कोई सुनता नहीं है. ना सुने तो उसे बांस से मारो. 

Advertisement

गिरिराज सिंह ने कहा कि हम किसी अधिकारी को नाजायज करने को नहीं कहते हैं और ना किसी अधिकारी का नाजायज व्यवहार बर्दाश्त करेंगे. हम किसी अधिकारी का नंगा नृत्य बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसलिए आप लोग भी छोटी-छोटी बात मेरे सामने नहीं लाएं. कहावत है देखने ठाकुर बाल बढ़ता है, यह बात नहीं करें. यह आपका अधिकार है.

हालांकि यह केवल गिरिराज सिंह की बात नहीं है. विधानसभा में कई ऐसे विधायक हैं जो अफसरशाही की शिकायत करते हैं. क्योंकि अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार ने विधायकों की इस शिकायत को गंभीरता से लिया और तत्काल अफसरों के लिए एक गाइडलाइन जारी कर दी. 

उन्होंने कहा है कि अफसर जनप्रतिनिधियों को सम्मान दें, उनकी बातों को सुनें. इस बात से इंकार नहीं होना चाहिए कि बिहार में अफसर सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात सुनेंगे. यहां तक कि बिहार में सहयोगी बीजेपी के मंत्री भी इसके शिकार रहे हैं. लेकिन अब तो बिहार में बीजेपी बडी पार्टी है फिर भी उनके मंत्री और विधायकों की बात अधिकारी नही सुन रहे हैं ये आश्चर्य की बात जरूर है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement