Advertisement

नारेबाजी के बीच नीतीश ने पावर ग्रिड का काटा फीता, रैली रद्द

बिहार के नवादा में पुलिस के रोकने के बावजूद लोग नारे लगाते रहे. ये वो लोग हैं जिनकी जमीन पावर सब स्टेशन बनाने के लिए ली गई थी. नारेबाजी और लोगों के विरोध का असर यह हुआ कि नीतीश कुमार की आम सभा रद्द कर दी गई और मुख्यमंत्री पावर सब स्टेशन का फीता काटकर निकल गए.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नवादा,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभा में बवाल के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सभा रद्द होने की खबर है. बता दें कि नीतीश कुमार एक उद्घाटन कार्यक्रम में नवादा गए थे. वहां जनता नारेबाजी कर रही थी और नीतीश कुमार फीता काटने में व्यस्त थे. बिहार के नवादा में पावर ग्रिड सब स्टेशन के उद्घाटन के लिए आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हेलिकॉप्टर से उतरते ही फूल भेंट किए गए थे और आगे बढ़ते ही विरोध के नारे सुनाई देने लगे. एक महिला पर्चा लेकर आगे बढ़ी तो उसे पुलिसवालों ने रोक दिया.

Advertisement

महिला का कहना है कि पावर स्टेशन के लिए उसकी दो बीघा जमीन ले ली गई और उसे मुख्यमंत्री से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. महिला ने कहा, 'हम क्या खाएंगे, क्या पिएंगे?' वहीं, कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ मानने वाली नहीं थी. पुलिस के रोकने के बावजूद लोग नारे लगाते रहे. ये वो लोग हैं जिनकी जमीन पावर सब स्टेशन बनाने के लिए ली गई थी. नारेबाजी और लोगों के विरोध का असर यह हुआ कि नीतीश कुमार की आम सभा रद्द कर दी गई और मुख्यमंत्री पावर सब स्टेशन का फीता काटकर निकल गए.

जेडीयू कार्यकर्ताओं ने किसानों को पीटा

नीतीश कुमार तो मुख्यमंत्री हैं, लेकिन जेडीयू कार्यकर्ताओं का जलवा भी कम नहीं है. जहानाबाद में जेडीयू ने बिहार सरकार के दो मंत्री, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और कृष्ण नंदन वर्मा का नागरिक अभिनंदन करना चाहती थी. दोनों मंत्री जहानाबाद के अब्दुल बारी नगर भवन में पहुंचे तो जिले के किसानों ने उनका रास्ता रोक लिया. किसानों की नारेबाजी और हंगामे से जेडीयू कार्यकर्ता इतने नाराज हुए कि उन्होंने किसानों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं जिसमें कई किसान जख्मी हो गए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement