Advertisement

'नीतीश कुमार की हैसियत अब एक मुंशी की तरह...', मोतिहारी में बोले सुशील मोदी

बिहार बीजेपी नेता एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की हैसियत अब एक सूचनावाहक यानी मुंशी की तरह हो गई है. वहीं, राहुल विदेश जाकर भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं.

सुशील मोदी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो). सुशील मोदी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो).
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी ,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी नेता लोगों को सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं. इसको लेकर शहर-शहर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के मोतिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला. 

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की हैसियत अब एक सूचनावाहक यानी मुंशी की तरह हो गई है. अब उनका ये बताना ही काम रह गया है कि 'विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है, आप जरूर आइए'. उनको  गलतफहमी हो गई है कि वो विपक्ष के नेता बन गए हैं. जबकि हकीकत ये है कि उनको अब कोई स्वीकार करने वाला नहीं है.

Advertisement

'विपक्षी दलों में सबसे ज्यादा सीटें किसी दल को मिलेंगी'

इसके साथ ही सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हम तो चाहते हैं कि राहुल विपक्ष का चेहरा हों और उनके साथ हमारी लड़ाई हो. ये तो तय है कि विपक्षी दलों में सबसे ज्यादा सीटें किसी दल को मिलेंगी तो वो कांग्रेस है. हम भी एक मजबूत विपक्ष से लड़ने के लिए तैयार हैं. विपक्षी दलों को राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए. 

'उन्हीं लोगों के शासन में सबसे ज्यादा दंगे हुए हैं'

बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर ये आरोप भी लगाया कि राहुल विदेश में जाकर भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं. वे कहते हैं कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है, जबकि उन्हीं लोगों के शासन में सबसे ज्यादा दंगे हुए हैं. हमारे राज्य में तो कोई दंगा नहीं हुआ है. इसलिए उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए. इस दौरान उन्होंने लालू यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि उनसे 40 साल से व्यक्तिगत संबंध हैं. वो जल्द स्वस्थ और दीर्घायु हों, यही कामना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement