आरोपी विधायक पर नीतीश कुमार की कार्रवाई, पार्टी से निकाला
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के विधायक को निलंबित कर दिया है. निलंबित विधायक मेवालाल चौधरी पर नियुक्तियों में धांधली का आरोप था
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के विधायक को निलंबित कर दिया है. निलंबित विधायक मेवालाल चौधरी पर नियुक्तियों में धांधली का आरोप था. मेवालाल चौधरी तारापुर से विधायक हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल विधायक मेवालाल चौधरी पर सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते हुए जूनियर वैज्ञानिकों की बहाली में धांधली का आरोप था. विश्वविद्यालय के 161 सहायक प्राध्यापक सह जूनियर वैज्ञानिक के पदों पर 2012 में बहाली हुई थी. इस बहाली में बड़े पैमाने पर धांधली की बात सामने आई थी. जिसके बाद राजभवन ने इस मामले में उच्च न्यायलय के सेवानिवृत जज के नेतृत्व में कमेटी गठित कर जांच का आदेश दिया था. जांच कमेटी ने मेवालाल चौधरी को बहाली में धांधली का जिम्मेदार माना था.
Advertisement
गिरफ्तारी की मांग तेज
मेवालाल चौधरी के खिलाफ सबौर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद विपक्ष ने उनकी गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है.