Advertisement

नीतीश कुमार 8वीं बार बिहार के सीएम बने, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ आने का ऐलान किया था. महागठबंधन में इस बार 7 पार्टियां शामिल हैं. सरकार में विभागों को लेकर फॉर्मूला भी तय हो गया है. गृह मंत्रालय नीतीश कुमार अपने पास ही रखेंगे. पिछली सरकार में जदयू के पास जो मंत्रालय थे, वे उस पर ही रहेंगे. जबकि बीजेपी के पास जो मंत्रालय थे, वे आरजेडी-कांग्रेस को दिए जाएंगे.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पैर छूकर लिया आशीर्वाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
aajtak.in
  • पटना,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

जदयू के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम बने. राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. 22 साल में यह 8वां मौका है, जब नीतीश कुमार राज्य के सीएम बने हैं. वे साल 2000 में सबसे पहले 7 दिनों के लिए सीएम बने थे. 

Advertisement

राबड़ी देवी-तेजस्वी की पत्नी रहीं मौजूद
शपथ ग्रहण के दौरान राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की पत्नी और उनका परिवार राजभवन में मौजूद रहा. हालांकि, लालू यादव दिल्ली में होने के चलते शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो सके. शपथ ग्रहण से पहले नीतीश कुमार ने लालू यादव से फोन कर राज्य के राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी दी. इस दौरान लालू यादव ने उन्हें बधाई दी और उनके फैसले का स्वागत किया.

नीतीश ने बीजेपी से तोड़ा नाता

नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ आने का ऐलान किया था. महागठबंधन में इस बार 7 पार्टियां शामिल हैं. बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं. यानी बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. वहीं, नीतीश कुमार ने 164 विधायकों के समर्थन होने का दावा किया है. 

गृह मंत्रालय नीतीश के पास रहेगा

बिहार सरकार में विभागों को लेकर फॉर्मूला भी तय हो गया है. गृह मंत्रालय नीतीश कुमार अपने पास ही रखेंगे. पिछली सरकार में जदयू के पास जो मंत्रालय थे, वे उस पर ही रहेंगे. जबकि बीजेपी के पास जो मंत्रालय थे, वे आरजेडी-कांग्रेस को दिए जाएंगे. वहीं, जीतन राम मांझी के पास इस बार वहीं मंत्रालय रहेंगे, जो अभी उनके पास थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement