Advertisement

बिहार: RCP सिंह पर पहली बार खुलकर बोले नीतीश, कहा- बहुत अधिकार दिए थे, बहुत गड़बड़ की

आरपीसी सिंह ने हाल ही में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. पार्टी ने उन्हें तीसरी बार राज्यसभा भेजने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. पार्टी के भीतर काफी समय से उपेक्षित हो रहे आरसीपी सिंह के सियासी भविष्य को लेकर सवाल पहले ही खड़े हो रहे थे

नीतीश कुमार-आरसीपी सिंह (फाइल फोटो) नीतीश कुमार-आरसीपी सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार की सरकार चला रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बेहद करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत अधिकार दिए थे, उन्होंने बहुत गड़बड़ की. शुक्रवार को नीतीश कुमार पटना में  'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस' कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने RCP सिंह पर निशाना साधा.

नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने अच्छा नहीं किया. हमने उन्हें बहुत सम्मान दिया. पार्टी का अध्यक्ष भी बना दिया. बाद में वो केंद्रीय मंत्री बन गए तब हमने उनसे पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए कहा था.बता दें कि आरपीसी सिंह ने हाल ही में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. पार्टी ने उन्हें तीसरी बार राज्यसभा भेजने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Advertisement

पार्टी के भीतर काफी समय से उपेक्षित हो रहे आरसीपी सिंह के सियासी भविष्य को लेकर सवाल पहले ही खड़े हो रहे थे, लेकिन वो अगला कदम क्या लेंगे, सबकी नजर इसी पर थी. अपने इस्तीफे उन्होंने कहा था- इस पार्टी में कुछ नहीं बचा है. वो डूबता हुआ जहाज है. हमसे चिढ़ है, तो हमसे निपटो, हमारे पास विकल्प खुले हुए हैं.

वहीं, बिहार में जेडीयू का सियासी हश्र महाराष्ट्र की शिवसेना जैसा न हो, इसके लिए नीतीश कुमार ने पहले ही पूरी तैयारियां कर ली थी. जेडीयू ने आरसीपी सिंह को कमजोर करते हुए उनसे सभी अहम पद छीन लिए और उनके करीबी नेताओं पर पूरी तरह नकेल कस दिया. वहीं, जेडीयू से निकालने के लिए भी सीधा कोई आदेश नहीं जारी किया बल्कि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर नोटिस जारी कर दिया. इस तरह जेडीयू का सीधा मकसद आरसीपी सिंह की छवि को पूरी तरह धूमिल और विधायकों से उनके संपर्क को खत्म करने की रणनीति अपनाई.  

Advertisement

विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम करेंगे

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों वाले वादे पर CM नीतीश कुमार ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं, हमारा पूरा प्रयास रहेगा. 2015-2016 में भी हमने जो कहा था वो किया. उसका दूसरा चरण भी लाया गया. उसके अलावा भी बहुत काम किया है.  हमने भी कहा है कि अधिक से अधिक रोजगार मिलना चाहिए. 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि वो अभी पीएम पद के उम्मीदवार तो नहीं हैं, लेकिन विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम जरूर करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जो ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग करेगा, जनता उसे समझ लेगी. सीएम नीतीश ने बताया कि विपक्षी दलों से अभी बहुत लोगों के फोन आ रहे हैं. हम चाहेंगे सभी विपक्षी दल एकसाथ आएं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement