Advertisement

लालू पर नीतीश का एक और वार, 'भ्रष्टाचार शिष्टाचार है, उस पर कार्रवाई अनाचार है'

आमतौर पर खामोश रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तेवर अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ काफी आक्रमक हो गए हैं. पिछले 3 दिनों से लगातार नीतीश ट्विटर के जरिए लालू प्रसाद पर हमले पर हमले बोल रहे हैं. आज एक बार फिर मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद पर भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा हमला बोला.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
वंदना भारती/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

आमतौर पर खामोश रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तेवर अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ काफी आक्रमक हो गए हैं. पिछले 3 दिनों से लगातार नीतीश ट्विटर के जरिए लालू प्रसाद पर हमले पर हमले बोल रहे हैं. आज एक बार फिर मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद पर भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा हमला बोला.

आरजेडी सुप्रीमो पर तंज कसते हुए नीतीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा “भ्रष्टाचार शिष्टाचार है, उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है”. इस ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर तंज कसा.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो इस ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार नया संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि लालू प्रसाद के लिए भ्रष्टाचार हमेशा शिष्टाचार रहता है और अगर कोई भी इसके खिलाफ कार्रवाई करता है तो वह कार्रवाई अनाचार या फिर गलत होता है.

गौरतलब है कि विधानसभा के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान विपक्ष सरकार पर काफी आक्रमक है और लगातार बिहार में उजागर हो रहे घोटाले को लेकर हल्ला बोल की मुद्रा में है. खासकर जिस तरीके से तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप लगा रहे हैं, उसको देखते हुए नीतीश कुमार का यह ट्वीट काफी महत्वपूर्ण है.

इस ट्वीट के जरिए नीतीश अपने सरकार पर हो रहे तीखे हमले की धार कम करके वापस लालू प्रसाद और उनके परिवार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को उजागर कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले पिछले दो दिनों में नीतीश कुमार ने लालू की सुरक्षा घटाए जाने के बाद उनकी चिंता को लेकर ट्वीट किया था और कहा था कि लालू प्रसाद अपने आसपास भारी सुरक्षा का घेराव रौब झाड़ने के लिए करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement