Advertisement

तेजस्वी ने याद दिलाया लालू के बच्चों पर दिया बयान, नीतीश पर किया पलटवार

विधानसभा की कार्यवाही के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री तक मेरे जैसे 31 साल के लड़के के पीछे लगे रहे. मेरा क्या-क्या नाम दिया. जनता ने हमें जनादेश दिया है और ये सरकार चोर दरवाजे से आई है. 

विधानसभा की कार्यवाही के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से की बात विधानसभा की कार्यवाही के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से की बात
रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST
  • शुक्रवार को बिहार विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा
  • सीएम ने तेजस्वी यादव को जमकर खरी-खोटी सुनाई
  • तेजस्वी यादव बोले- सरकार चोर दरवाजे से आई है

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में तकरार बढ़ गई है. शुक्रवार को विधानसभा के अंदर तेजस्वी यादव पर सीएम नीतीश कुमार आग बबूला हो गए. दरअसल, सदन में तेजस्वी ने सीएम पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह 1991 में हुई एक हत्या के मामले में शामिल हैं. साथ ही तेजस्वी ने नीतीश के ऊपर कंटेंट चोरी के मामले में उन पर लगे 25 हजार रुपये जुर्माने का भी जिक्र करते उन्हें घेरा था. इस पर सीएम ने तेजस्वी यादव को जमकर खरी-खोटी सुनाई. 

Advertisement

वहीं, विधानसभा की कार्यवाही के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री तक मेरे जैसे 31 साल के लड़के के पीछे लगे रहे. मेरा क्या-क्या नाम दिया. जनता ने हमें जनादेश दिया है और ये सरकार चोर दरवाजे से आई है. 

तेजस्वी ने कहा कि 1991 में केस हुआ, 2008 में फैसला आना था, लेकिन टल गया. 2019-20 में कैसे केस खत्म हो गया, ये सब जानते हैं. मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) रहते हुए क्या एसपी उनके खिलाफ काम करेगा? आप इस्तीफा दे देते, फिर जांच कराते. 

तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने शुचिता की बात आती है तो हमने हमेशा उनका सम्मान किया है. उन्हें चाचा कहकर संबोधित किया, लेकिन उन्होंने मेरे माता-पिता के बारे में क्या कहा, बेटे की चाह में बेटियां पैदा करते रहे. हम दो भाई के बाद एक बहन भी है. मैंने तो उन्हीं के बातों को कहा कि एक पुत्र के बाद उन्होंने कोई बच्चा पैदा नहीं किया, कहीं बेटी ना हो जाए. 

Advertisement

ऐसे मुद्दे को सदन में उठाना ठीक नहीं

बता दें कि तेजस्वी यादव के भाषण की समाप्ति के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि सीएम के ऊपर हत्या का जो मामला चल रहा था उसे सुप्रीम कोर्ट ने समाप्त कर दिया है और इसी कारण से इस मुद्दे को सदन में उठाना ठीक नहीं है.

विजय चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि तेजस्वी यादव के इन आरोपों को सदन की कार्यवाही से हटा देना चाहिए. इस पर तेजस्वी यादव फिर उठे और कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार पर जो आरोप लगाया है वह गलत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement