Advertisement

नीतीश कुमार के बेटे निशांत का राजनीति में आने से इंकार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार ने कहा है कि वह कभी भी पिता की तरह राजनीति में नहीं आएंगे बल्कि आजीवन अपना जीवन अध्यात्म की ओर ही समर्पित करेंगे.

निशांत निशांत
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 26 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार ने कहा है कि वह कभी भी पिता की तरह राजनीति में नहीं आएंगे बल्कि आजीवन अपना जीवन अध्यात्म की ओर ही समर्पित करेंगे. वे शनिवार के दिन पटना में मां मंजू सिन्हा की जयंती के मौके पर मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने आए थे. उसके बाद एक स्थानीय टेलीविजन चैनल से बात करते हुए निशांत ने राजनीति में नहीं आने की बात कही.

Advertisement

अपनी रुचि और समझ का हवाला दिया निशांत ने कहा कि ना तो उन्हें राजनीति में किसी प्रकार की रुचि है ना ही समझ. इस वजह से वह इस क्षेत्र में नहीं आना चाहते हैं. निशांत ने मौके पर कहा कि अगर देश की जनता चाहेगी नीतीश कुमार एक दिन देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं.

गौरतलब है कि निशांत ने राजनीति में नहीं आने का फैसला ऐसे वक्त में किया है जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को बिहार के लिहाज से भविष्य का मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने में लगे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement