Advertisement

नीतीश पर चप्पल फेंकने से पहले सुशील मोदी के कार्यक्रम में भी किया था हंगामा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकने वाले शख्स ने पिछले हफ्ते प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के कार्यक्रम में भी हंगामा किया था. नीतीश नाम का ये शख्स मुख्यमंत्री के जनता दरबार से पहले सुशील मोदी के कार्यक्रम में भी ट्रायल कर चुका था.

मोनिका शर्मा/कुमार अभिषेक
  • पटना,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकने वाले शख्स ने पिछले हफ्ते प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के कार्यक्रम में भी हंगामा किया था. नीतीश नाम का ये शख्स मुख्यमंत्री के जनता दरबार से पहले सुशील मोदी के कार्यक्रम में भी ट्रायल कर चुका था.

मोदी के कार्यक्रम में दिखाया प्लाकार्ड
पिछले हफ्ते सुशील मोदी ने एक कार्यक्रम किया था, जिसमें इसने हंगामा शुरू कर दिया. कार्यक्रम के दौरान ये शख्स सीधा बीचोंबीच जा पंहुचा और अपने हाथ में बीजेपी के विरोध में लिया प्लाकार्ड दिखाने लगा. सोमवार को चप्पल फेंकने वाले नीतीश को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लिया लेकिन हंगामा करने की उसकी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई. हालांकि उसकी एक हरकत से बिहार पुलिस सकते में आ गई है.

Advertisement

सीएम ने किया माफ लेकिन जाना होगा जेल
बिहार के अरवल जिले का रहने वाला नीतीश कुमार आईटीआई का छात्र बताया जा रहा है जिसकी दिमागी हालत के बारे में अब तक सही जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जिस तरह से इसने पिछले हफ्ते सुशील मोदी की सभा में और फिर नीतीश कुमार की सभा में हंगामा मचाया , उससे साफ है इसका मकसद सिर्फ हंगामा खड़ा करना है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भले उसकी गलती के लिए उसे माफ कर दिया हो लेकिन बिहार के डीजीपी ने कहा कि कानून के मुताबिक उस पर कार्रवाई होगी. साफ है हंगामा कर सुर्खियां बटोरने वाले को अब जेल जाना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement