Advertisement

पटना: 'नित्यानंद राय BJP छोड़कर RJD में होना चाहते थे शामिल', तेजस्वी यादव ने किया बड़ा खुलासा

राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने के बाद बिहार विधानसभा परिसर में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे बीजेपी के नेता हैरान रह गए. वैसे उन्होंने यह बयान नित्यानंद राय के एक कटाक्ष के बाद दिया है.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट करने के बाद तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान (फाइल फोटो) राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट करने के बाद तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

बिहार में बीजेपी के अंदर राजद नेता तेजस्वी यादव के एक बयान से सियासी खलबली मच गई है. बयान भी बीजेपी के ऐसे नेता के बारे में है, जो हाल तक पावर सेंटर के काफी करीब थे. हालांकि उन्होंने विश्वास में आकर भले कोई बात तेजस्वी को बताई हो, लेकिन तेजस्वी ने उसका सार्वजनिक खुलासा कर बीजेपी के उस राष्ट्रीय स्तर के नेता की फजीहत करा दी है.

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के बाद बिहार विधान सभा परिसर में तेजस्वी यादव ने दावा किया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय राजद ज्वाइन करने वाले थे. तेजस्वी के मुताबिक जब BJP की तरफ से नित्यानंद राय को मंत्री नहीं बनाया गया था, तब राय ने उनसे मुलाकात कर RJD में शामिल होने की बात कही थी. नित्यानंद राय ने कहा था कि बीजेपी में उनका मन नहीं लग रहा है. 

नित्यानंद के कटाक्ष पर तेजस्वी का पलटवार

तेजस्वी का यह बयान उस वक्त आया जब नित्यानंद राय की ओर से कहा गया कि परिवार की विरासत से राजनीति में आने वाले तेजस्वी को गरीबों, पिछड़ों, वंचितो, शोषितों के दर्द का जरा भी आभास नहीं है. उन्हें इसका अगर आभास होता, तो वह जनजातीय समाज से निकलकर अनेक संघर्षों से यहां तक पहुंचने वाली द्रौपदी मुर्मू के लिए ऐसी अपमानजनक भावना नहीं रखते.

Advertisement

महिलाओं का सम्मान नहीं करते बीजेपीवाले

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी वाले महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं. ये लोग महिला-महिला अभी कर रहे हैं. पहली बार प्रतिभा पाटिल जी को राष्ट्रपति किस पार्टी ने बनाया है. जब प्रतिभा पाटिल जी को राष्ट्रपति बनाया जा रहा था तब बीजेपी के लोग विरोध क्यों कर रहे थे?

तेजस्वी ने मुर्मू को लेकर यह दिया था बयान

राजद नेता तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर कहा था कि हमें राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति बैठाना है, मूर्ति नहीं बैठानी है. उन्हें हमने बोलते कभी नहीं सुना है. मुझे लगता है कि आपलोग भी नहीं सुने होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement