Advertisement

...तो पटना में नहीं चलने दूंगा मेट्रो रेल: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने जमानियां में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पटना शहर ऐतिहासिक धरोहर है और पूर्व में इसे पाटलिपुत्र कहा जाता था. वह वहां मेट्रो रेल परियोजना को तब तक मूर्तरूप नहीं लेने देंगे जब तक कोई ऐसी तकनीक ना आ जाए, जो जमीन के अंदर पटरी बिछाने के लिये होने वाली खुदाई से पटना की ऐतिहासिक सम्पदा को सुरक्षित रख सके.

रोहित गुप्ता
  • पटना,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे पटना में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट ऐतिहासिक धरोहरों को जरा भी नुकसान पहुंचने की स्थिति में शुरू नहीं होने देंगे.

ऐतिहासिक धरोहर पहली प्राथमिकता: नीतीश
मुख्यमंत्री ने जमानियां में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पटना शहर ऐतिहासिक धरोहर है और पूर्व में इसे पाटलिपुत्र कहा जाता था. वह वहां मेट्रो रेल परियोजना को तब तक मूर्तरूप नहीं लेने देंगे जब तक कोई ऐसी तकनीक ना आ जाए, जो जमीन के अंदर पटरी बिछाने के लिये होने वाली खुदाई से पटना की ऐतिहासिक सम्पदा को सुरक्षित रख सके. नीतीश ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों को अक्षुण्ण रखना उनकी प्राथमिकता है.

Advertisement

अशोक जयंती पर छुट्टी का ऐलान
नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में अब अशोक जयंती पर अवकाश रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement