Advertisement

Bihar: खुल्ले पैसे नहीं हैं सुनने की झंझट खत्म, ऑनलाइन भीख लेता है ये 'डिजिटल भिखारी'

Bihar: राजू बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसक है. राजू ने भीख मांगने का अपना तरीका और अंदाज बदल दिया है. अब वो लोगों के इस बहाने को नहीं सुनता कि उनके पास छुट्टे नहीं हैं. 

 बेतिया रेलवे स्टेशन पर राजू ऑनलाइन भीख मांगता है बेतिया रेलवे स्टेशन पर राजू ऑनलाइन भीख मांगता है
सुजीत झा
  • बेतिया,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST
  • पिछले 30 साल से भीख मांग रहा है राजू
  • PM मोदी और लालू यादव का प्रशंसक है

Bihar: बिहार से आए दिन चौंकाने वाली खबरें आती रहती हैं. अब बिहार के बेतिया से इसी तरह का मामला सामने आया है. दरअसल ताजा मामला भीख मांगने को लेकर है. भले ही देश में लाखों भिखारी हों, लेकिन बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन पर 30 साल से भीख मांगने वाले राजू नाम की कहानी अलग है. राजू समय के हिसाब से अपने भीख मांगने के तरीके भी बदलता रहा. आज राजू देश के उन चंद भिखारियों में शामिल है, जो खुद को डिजिटल भिखारी कहते हैं.

Advertisement

गले में लटका फोन पे, गूगल पे और पेटीएम के ऑप्शन वाला बार कोड. हाथ में टेबलेट. यही पहचान है बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाले राजू की. राजू बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसक है. राजू ने भीख मांगने का अपना तरीका और अंदाज बदल दिया है. अब वो लोगों के इस बहाने को नहीं सुनता कि उनके पास छुट्टे नहीं हैं. 

पैसे मांगने का है बेहद क्यूट तरीका
मंदबुद्दि होने की वजह से राजू के पास कोई नौकरी नहीं थी. उसने भीख मांगने को ही अपना पेशा चुना. वो रेलवे स्टेशन सहित कई इलाकों में भीख मांगता है. राजू के मांगने का अंदाज इतना क्यूट है कि लोग आराम से पैसे दे देते हैं. जब छुट्टे नहीं होने की बात कहकर राजू को लोगों ने भीख देना बंद कर दिया. 

Advertisement

बैंक जाकर खुलवाया खाता
राजू ने बैंक जाकर अपना खाता खोला और अपना ई-वॉलेट भी बना लिया. अब वो आराम से लोगों से गूगल पे, पेटीएम और फोन पे के जरिए भीख लेता है. 5 रुपये से लेकर लोग 100 रुपये तक एक बार में उसे भीख देते हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement